अपडेटेड 5 April 2025 at 22:17 IST

MP: पुलिस की वर्दी में रौब दिखा रहा था बहरूपिया, ग्रामीणों में रौब जमाकर कर रहा था वसूली; एक सवाल ने खोली पोल

मध्यप्रदेश के मैहर में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से रुपए वसूल रहे नकली पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

Follow :  
×

Share


Fake policeman arrested | Image: Republic

MP News: मध्यप्रदेश के मैहर में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से रुपए वसूल रहे नकली पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। फर्जी पुलिसवाला आदिवासी बस्ती में जा कर, लोगों को डरा धमका कर रुपए वसूल रहा था। आरोपी ने पुलिस आरक्षक की वर्दी पहन रखी थी और खुद को कोतवाली पुलिस का स्टाफ बता रहा था। पूछने पर थाना प्रभारी का नाम भी नहीं बता पा रहा था, इतना ही नहीं पकड़े जाने के बाद भी उसका वर्दी का रौब कम नजर नहीं आया।

मध्यप्रदेश के मैहर में एक वर्दीधारी बहरूपिये को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। उत्तरप्रदेश के आगरा का रहना वाले ट्रक चालक, सीताराम सिकरवार को पुलिस की वर्दी इतनी पसंद आई कि उसने ड्राइवरी छोड़कर वर्दी पहने ली और मध्यप्रदेश पुलिस का आरक्षक बन गया और वसूली पर उतर गया।

वर्दी में घूम रहा था नकली पुलिस पड़ गया

इस बात का खुलासा तब हुआ जब सीतारम मैहर के नेकतरा गांव के आदिवासी बस्ती में पहुचा और लोगों को डरा धमका कर वसूली करने लगा। तभी ग्रामीणों ने शक होने पर बहरूपिया को पकड़ लिया, जब पूछा गया तो नकली पुलिस ने खुद को कोतवाली थाने का आरक्षक बताया। जब टीआई का नाम पूछा तो वो भी नहीं बता पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस उसे अपने साथ ले गई और आरोपी से पूछताछ की  कि क्या उसने इससे पहले भी वर्दी का इस्तेमाल किया है। और वो कहीं किसी अपराध में तो शामिल नहीं रहा है, साथ ही जानकारी भी ली जा रही है कि वो यह वर्दी कहां से लाया था।

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill: 'सरकार में आएंगे तो वक्फ कानून को कूड़े में फेंक देंगे, हमने CAA-NRC पर भी...', तेजस्वी के 'बड़े बोल' पर होगा बवाल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 22:17 IST