अपडेटेड 29 April 2025 at 23:33 IST

आम आदमी को लगेगा महंगाई का झटका, मदर डेयरी ने दूध के बढ़ाए दाम; जानिए अब 1 लीटर की कितनी होगी कीमत

Mother Dairy Price Hike : मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने 30 अप्रैल से दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

Follow :  
×

Share


मदर डेयरी ने दूध के बढ़ाए दाम | Image: Representational image

Mother Dairy Price Hike : मदर डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी करदी है। कंपनी ने 30 अप्रैल, 2025 से दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। दाम बढ़ाने के पीछे कंपनी ने खरीद लागत में वृद्धि का हवाला दिया है। कंपनी का कहना है कि खरीद लागत पिछले कुछ महीनों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है। 

मदर डेयरी ने खरीद कीमतों में बढ़ोतरी का कारण गर्मियों की शुरुआत और लू को बताया है। अब लागत की आंशिक भरपाई करने के लिए बुधवार से मदर डेयरी का दुध 2 रुपये प्रति लीटर तक महंगा मिलेगा।

  • दिल्ली-एनसीआर में टोन्ड मिल्क (बल्क में मिलने वाला) 56 रुपये से बढ़कर 58 रुपये प्रति लीटर
  • फुल क्रीम (पाउच)-  68 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर 
  • टोन्ड मिल्क (पाउच)- 56 रुपये से बढ़कर 57 रुपये 
  • डबल टोन्ड मिल्क 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये 
  • गाय का दूध 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये मिलेगा

मदर डेयरी अपने स्टोर, दुकानों और ई-कॉमर्स की मदद से अकेले दिल्ली-NCR में हर दिन करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है। कंपनी के इस फैसले से उन लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा, जो अपने घरों में मदर डेयरी के दूध का इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले से एक दिन पहले आतंकियों ने की थी रेकी, एक चश्मदीद आया सामने कहा- मेरे पास आए थे 5-6 लोग

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 22:11 IST