अपडेटेड 12 October 2024 at 15:09 IST

दुष्कर्म मामले की जांच के सिलसिले में एसआईटी ने फिर की अभिनेता सिद्दीकी से पूछताछ

मलयालम फिल्म अभिनेता सिद्दीकी से उनके खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के एक मामले की जांच के सिलसिले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को फिर से पूछताछ की।

Follow :  
×

Share


Actor Siddique | Image: PTI

मलयालम फिल्म अभिनेता सिद्दीकी से उनके खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के एक मामले की जांच के सिलसिले में विशेष जांच दल(एसआईटी) ने शनिवार को फिर से पूछताछ की। युवा अभिनेत्री द्वारा दर्ज कराए गए मामले की जांच के सिलसिले में अभिनेता सिद्दीकी से दूसरी बार पूछताछ की गई।

सिद्दीकी से तिरुवनंतपुरम में छावनी पुलिस थाने में अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की। वह सुबह करीब 10.40 बजे पूछताछ के लिए पहुंचे और करीब 12.30 बजे चले गए। इस सप्ताह के शुरुआत में सोमवार को अभिनेता से लगभग चार घंटे तक पूछताछ की गई थी।

एक युवा अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि सिद्दीकी ने फिल्म में भूमिका देने के बहाने तिरुवनंतपुरम के एक होटल में उसका यौन उत्पीड़न किया, जिसके बाद अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। पिछले सप्ताह केरल उच्च न्यायालय द्वारा सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद उच्चतम न्यायालय ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था। उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए आरोपों की गंभीरता और हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता का हवाला दिया था।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 October 2024 at 15:09 IST