अपडेटेड 10 February 2025 at 12:09 IST

अमेठी में 80 साल की बुजुर्ग महिला से छेड़छाड़ और अभद्रता, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अमेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में 80 साल की बुजुर्ग महिला से एक युवक द्वारा शराब के नशे में छेड़खानी और अभद्रता किये जाने का मामला सामने आया है।

Follow :  
×

Share


Molestation and indecency with an 80 year old woman in Amethi, police arrested the accused | Image: Shutterstock

अमेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में 80 साल की बुजुर्ग महिला से एक युवक द्वारा शराब के नशे में छेड़खानी और अभद्रता किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बुजुर्ग महिला की बहू ने इस संबंध में अमेठी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक घटना सात फरवरी की रात की है जब परिजन बुजुर्ग महिला को घर पर छोड़कर एक शादी में गये थे। 

रात में गांव का ही 24 वर्षीय युवक शराब के नशे में धुत होकर घर में घुस गया और बुजुर्ग महिला के हाथ पैर बांध दिये और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उससे अश्लीलता और छेड़छाड़ करने लगा। शोर सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक भाग गया।

अमेठी के थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग महिला की बहू की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (1) (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 12:09 IST