अपडेटेड 29 June 2024 at 14:20 IST

Modi's Tweet on Amarnath: प्रधानमंत्री मोदी ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों को दीं शुभकामनाएं, यहां पढ़ें

उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और नुनवान स्थित दो आधार शिविरों से दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।

Follow :  
×

Share


PM Modi | Image: Republic

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अमरनाथ यात्रा आरंभ होने पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बाबा बर्फानी के दर्शन कर शिवभक्तों में असीम ऊर्जा का संचार होता है। अधिकारियों ने बताया कि 52 दिन की वार्षिक अमरनाथ यात्रा शनिवार तड़के शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और नुनवान स्थित दो आधार शिविरों से दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।

प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर किया एक पोस्ट

प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “पवित्र अमरनाथ यात्रा आरंभ होने पर सभी तीर्थयात्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा बर्फानी के दर्शन और वंदन से जुड़ी यह यात्रा शिवभक्तों में असीम ऊर्जा का संचार करने वाली होती है। उनकी कृपा से सभी श्रद्धालुओं का कल्याण हो, यही कामना है। जय बाबा बर्फानी!” यात्रा 19 अगस्त को संपन्न होगी।

प्रधानमंत्री की ट्वीट

ये भी पढ़ें - BREAKING: राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा, ढह गई पिकअप एरिया की कैनोपी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 29 June 2024 at 14:13 IST