अपडेटेड 11 December 2024 at 14:39 IST

नोएडा में चौथी मंजिल से कूदकर मिजोरम के युवक ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर सेक्टर 39 क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले मिजोरम के एक व्यक्ति ने चौथी मंजिल से कथित तौर पर कूद कर आत्महत्या कर ली।

Follow :  
×

Share


Mizoram youth commits suicide by jumping from fourth floor in Noida | Image: Freepik

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले मिजोरम के एक व्यक्ति ने चौथी मंजिल से कथित तौर पर कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मिजोरम के मारकल जोनी चकमा (34) सलारपुर कॉलोनी में रहते थे, उन्होंने मानसिक तनाव के कारण मंगलवार को अपने घर की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।

सिंह ने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: शुरुआत से अंत तक खेले रिजवान, फिर भी हार गया पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका ने कैसे पलटी बाजी?


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 December 2024 at 14:39 IST