अपडेटेड 19 February 2024 at 13:34 IST
दिल्ली में बेखौफ बदमाश, ज्वेलरी शॉप के मालिक से लूट की कोशिश; पिस्टल से किया हमला
दिल्ली के सोनिया विहार तीसरा पुस्ता, मेन मार्किट में बनी एक ज्वैलरी शॉप पर बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने ताबतोड़ फायरिंग की।
साहिल भांबरी
दिल्ली के सोनिया विहार तीसरा पुस्ता, मेन मार्किट में बनी एक ज्वैलरी शॉप पर बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने ताबतोड़ फायरिंग की। और डकैती डालने की कोशिश की, बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। ये मामला बीती रात 9:30 बजे के आसपास है। जिस समय दुकान के मालिक अपने बेटे के साथ अपनी दुकान बंद करके दुकान सेवापस लौट रहे थे उसी समय दुकान के बाहर ही दो बाइको पर सवार चार बदमाशों ने धावा बोल दिया। सभी बदमाशों ने वारदात के दौरान हेलमेट पहना हुआ था।
पुलिस के मुताबिक रात लगभग 09:30 बजे मोहित पांडे उम्र 26 साल अपने पिता राजेश पांडे के साथ अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद कर निकल रहे थे। कि तभी 4 हथियार बंद बदमाश ने मोहित का रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। जिसमें कुछ कैश और चांदी के आभूषण और चाबियां थी। पीड़ित और बदमाशों के बीच झड़प हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जब हमलावर बैग नहीं छीन सके, तो उन्होंने मोहित और उसके पिता के सिर पर पिस्तौल की बटों से हमला कर दिया। और चारों बदमाश ज्वेलरी शॉप और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
दोनों को हल्की चोटे आई है जिनको इलाज के लिए JPC हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहा उनका इलाज चल रहा है। पुलिस को घटनास्थल से तीन खाली शेल, तीन जिंदा राउंड और एक मैगज़ीन मिली है।
फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। किस तरह बदमाश सड़क पर तांडव करते हुए नजर आ रहे है।ज्वैलरी शॉप के मालिक और उनके बेटे के साथ हाथापाई हो रही है। दोनों पीड़ित बदमाशों का विरोध करते है तो उन पर हमला कर देते है। आखिर में बिना बेग स्नैच किए बदमाश सड़क पर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो जाते है। पुलिस ने आसपास के सभी CCTV फुटेज को कब्जे में लिया है। सभी बदमाशों की पहचान की जा रही है। बैकवर्ड और फॉरवर्ड रूट को ट्रैक किया जा रहा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 13:34 IST