अपडेटेड 20 June 2024 at 14:51 IST
'दोबारा जल्द होंगे एग्जाम', UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर शिक्षा मंत्रालय बोला-गड़बड़ी पर लेंगे एक्शन
शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द कर दिया। साथ ही मामले की जांच CBI को सौंपी गई है।
UGC-NET Exam Cancelled: UGC-NET परीक्षा रद्द होने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जल्द ही दोबारा एग्जाम कराने की बात कही। साथ ही यह भी कहा गया कि छात्रों का हित प्रमुख है।
शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जयसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "NTA द्वारा 18 जून को आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा में 9 लाख छात्रों ने भाग लिया था। मंत्रालय ने देखा कि परीक्षा से समझौता होने की संभावना थी। मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है। अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।''
रद्द हुई UGC-NET की परीक्षा
बता दें कि नीट स्कैम से जुड़े विवादों के बीच शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार (19 मई) को यह जानकारी दी थी कि UGC-NET की परीक्षा रद्द की जा रही है। एग्जाम एक दिन पहले ही यानी 18 जून को हुआ था। अब परीक्षा का आयोजन नए सिरे से किया जाएगा। साथ ही मामले में जांच CBI को सौंपी गई। शिक्षा मंत्रालय को परीक्षा में धांधली का इनपुट मिला था जिसके बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया, “परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुचिता के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि UGC-NET जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए। एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपा जा रहा है।”
गौरतलब है कि एक तरफ तो NEET परीक्षा को लेकर देशभर में बवाल मचा है। दूसरी ओर परीक्षा के अगले दिन ही UGC-NET परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इसकी वजह से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सवालों के घेरे में हैं।
नीट परीक्षा लीक मामले में अबतक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, इस संबंध में एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह को शिक्षा सचिव संजय मूर्ति ने तलब किया है।
यह भी पढ़ें: फूफा ने करवाई सेटिंग, जो रटा 100% वहीं आए सवाल... NEET पेपर लीक के आरोपी छात्र के सनसनीखेज कुबूलनामे
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 14:20 IST