अपडेटेड 22 September 2025 at 17:33 IST

Air India Express की बेंगलुरु से वाराणसी आ रही फ्लाइट को हाईजैक करने की कोशिश? पायलट ने दिखाई सूझबूझ, अंदर से लॉक किया कॉकपिट और फिर...

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल से समझौता नहीं किया गया। सभी 9 यात्रियों को जांच के लिए CISF ने हिरासत में लिया है।

Follow :  
×

Share


Air India Express की बेंगलुरु से वाराणसी आ रही फ्लाइट को हाईजैक करने की कोशिश? | Image: Air India Express/X

सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-1086 में उस समय सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया, जब एक यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ये प्लाइट बेंगलुरु से वाराणसी जा रही थी। इस बीच एक यात्री ने कॉकपिट के दरवाजे को खोलने के लिए सुरक्षा कोड दबा दिया, लेकिन कैप्टन ने हाईजैक होने के डर से दरवाजा नहीं खोला।

पायलट सिद्धार्थ शर्मा ने खतरे को भांपते हुए बहुत ही सूझबूझ के साथ काम किया। जिस यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की थी उसका नाम मणि है। कॉकपिट का पासकोड एंटर होने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया कि एक यात्री ने कॉकपिट के दरवाजे का सुरक्षा कोड दबा दिया, जिससे विमान में मौजूद क्रू को अलर्ट मिला।

9 लोगों का था ग्रुप

आरोपी मणि 9 लोगों के ग्रुप में यात्रा कर रहा था। घटना के बाद फ्लाइट क्रू ने तुरंत सभी संबंधित यात्रियों की पहचान की। विमान के वाराणसी पहुंचने पर सभी 9 यात्रियों को जांच के लिए CISF ने हिरासत में लिया और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी मणि ने बताया कि उसने गलती से कॉकपिट को शौचालय समझकर उसमें घुसने की कोशिश की। वह पहली बार विमान से यात्रा कर रहा था।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान

घटना की पुष्टि करते हुए, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल से समझौता नहीं किया गया था और यात्री शौचालय ढूंढ़ते हुए कॉकपिट क्षेत्र में पहुंच गया था। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “हमें मीडिया में आई उन खबरों की जानकारी है, जिसमें बताया गया कि हमारी एक उड़ान में एक यात्री कॉकपिट प्रवेश क्षेत्र के पास शौचालय की तलाश में पहुंच गया था। हम पुष्टि करते हैं कि हमारे पास मजबूत सुरक्षा प्रोटोकॉल हैं, जो इस घटना में पूरी तरह लागू रहे और किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुए।”

यह घटना हवाई यात्रा में सुरक्षा प्रोटोकॉल के महत्व को बताती है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में और जानकारी साझा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 'ऑपेरशन सिंदूर' में पाकिस्तान की नाकामी का मिला सबूत, फुस्स होकर डल झील में गिरा था 'फतह-1' रॉकेट; अब मिला मलबा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 September 2025 at 17:27 IST