अपडेटेड 9 December 2025 at 19:59 IST
भारत बनेगा AI का हब, Microsoft करेगा देश में 1.5 लाख करोड़ का निवेश, PM मोदी से मुलाकात कर सत्या नडेला ने किया बड़ा ऐलान
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए भारत में 1.5 लाख करोड़ रुपये के AI निवेश की घोषणा की है।
Microsoft AI investment India: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने भारत में AI के लिए बड़ा निवेश करने की घोषणा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए भारत में एशिया के अपने अब तक के सबसे बड़े निवेश का वादा किया है। बतादें, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला का जन्म भारत के हैदराबाद में 19 अगस्त 1967 को हुआ, वह 1990 में अमेरिका चले गए थे। उन्होंने वहां एक इंजीनियर के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट को ज्वाइन किया था और मौजूदा समय में वह कंपनी के CEO और चेयरमैन हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का एशिया में अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट
CEO सत्या नडेला ने लिखा- 'भारत के AI मौके पर प्रेरणा देने वाली बातचीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी आपका धन्यवाद। देश के लक्ष्यों को सपोर्ट करने के लिए, माइक्रोसॉफ्ट US$17.5B देने जा रहा है। जो एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है, ताकि भारत के AI फर्स्ट भविष्य के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा, कौशल और संप्रभु क्षमताएं बनाने में मदद मिल सके।'
PM मोदी ने भी किया पोस्ट
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के पोस्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पोस्ट किया, लिखा- 'जब AI की बात आती है, तो दुनिया भारत को लेकर उम्मीद रखती है। सत्या नडेला के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। यह देखकर खुशी हुई कि भारत वह जगह बन रहा है जहां माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट करेगा। भारत के युवा इस मौके का इस्तेमाल करके एक बेहतर धरती के लिए AI की ताकत का इस्तेमाल करके कुछ नया करेंगे।'
दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाते हैं CEO सत्या नडेला
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और चेयरमैन बनने के बाद सत्या नडेला के नाम कई खिताब दर्ज हैं। भारत के हैदराबाद में जन्मे सत्या नडेला 2018 में दुनिया के 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हुए। इसके बाद 2022 में भारत सरकार ने सत्या को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया। वहीं मौजूदा वक्त में देखा जाए तो सत्या नडेला ग्लोबली सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले CEO की लिस्ट में शामिल है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 19:59 IST