अपडेटेड 29 July 2024 at 23:18 IST
Weather News: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश, मेघगर्जन और बिजली चमकने का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश, मेघगर्जन और बिजली चमकने का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
आपातकाल परिचालन केंद्र ने कहा कि मंडी में 29, कुल्लू में आठ, शिमला में चार और कांगड़ा व किन्नौर जिलों में दो-दो सड़कें सहित कुल 45 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं और राज्य भर में 215 ट्रांसफार्मर बाधित हैं।
मौसम विभाग ने 30 जुलाई और दो अगस्त को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया है।
अगले चार-पांच दिन तेज बारिश की संभावना
अगले चार-पांच दिन में मानसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना है और तेज वर्षा होगी। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार और बुधवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की चेतावनी
विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की भी चेतावनी दी है।
शाम पांच बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 100 मिलीमीटर (मिमी)बारिश प्रदेश के घमूर में हुई। इसके बाद धौलाकुआं (70 मिमी), जुब्बड़हट्टी (63.4 मिमी), धर्मशाला (53.8 मिमी), देहरा गोपीपुर (47.2 मिमी), पावंटा साहिब (43.4 मिमी), कुफरी (43.6 मिमी), सोलन (42.4 मिमी) और नाहन (40.4 मिमी) का स्थान रहा।
लाहौल और स्पीति का ताबो रात में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरमौर जिले का धौलाकुआं सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 23:18 IST