अपडेटेड 24 March 2025 at 13:10 IST
सौरभ की हत्या के बाद मंदिर में साहिल से शादी, कई दिनों तक पहाड़ों में मनाया हनीमून, क्या प्रेग्नेंट है मुस्कान? सच आया सामने
ताजा खुलासा मुस्कान और साहिल की शादी को लेकर हुआ है। सौरभ की हत्या के बाद हिमाचल गए मुस्कान और साहिल ने वहां मंदिर में शादी की थी।
Saurabh Murder Case: यूपी के मेरठ में हुआ सौरभ हत्याकांड देश का अबतक का सबसे क्रूर हत्याकांड बन गया है। फ्रिज, कूकर, बैग और बेडबॉक्स के बाद अब नीले रंग के ड्रम ने जो लाश उगली है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। पुलिस, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और ड्रम को काटने वाला मिस्त्री हर कोई सन्न है। पुलिस ने सौरभ की हत्यारिन पत्नी मुस्कान रस्तोगी (Muskaan Rastogi) और उसके आशिक साहिल शुक्ला (Sahil Shukla) को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। उनसे पूछताछ में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासा मुस्कान और साहिल की शादी को लेकर हुआ है। सौरभ की हत्या के बाद हिमाचल गए मुस्कान और साहिल ने वहां मंदिर में शादी की थी।
शादी के बाद वहां करीब 7 दिनों तक दोनों का हनीमून चला था। इसी के बाद अब जेल में मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट (Is Muskaan Rastogi Pregnant) किया गया है। दरअसल जेल में मुस्कान को चक्कर आने और उल्टी की शिकायत के बाद टेस्ट कराया गया। हालांकि रिपोर्ट निगेटिव है। साफ शब्दों में कहें तो मुस्कान प्रेग्नेंट नहीं है। नशे, डिप्रेशन व रात में नहीं सोने से मुस्कान की हालत खराब हुई थी। फिलहाल डॉक्टर उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।
मुस्कान ने अपने लिए मांगा सरकारी वकील
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने सरकारी वकील की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है, जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि, जेल मैनुअल के अनुसार, दोनों को अलग-अलग ही रखा जाएगा। उन्होंने कहा, "पति-पत्नी को जेल में मिलने की इजाजत होती है, लेकिन इन्होंने अभी तक कोई ऐसा प्रमाण नहीं दिया, जिससे यह साबित हो कि वे पति-पत्नी हैं।
अगर वे कोई प्रमाण पेश करते हैं, तो जेल मैनुअल के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने बताया कि दोनों ने मंदिर में शादी की बात कही है लेकिन इसका कोई साक्ष्य पेश नहीं किया है। डॉ. शर्मा ने कहा अगर कोई साक्ष्य मिलता है तो विधिक राय ली जाएगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
जेल में साहिल और मुस्कान से नहीं आया कोई मिलने
सूत्रों की मानें तो जब से मुस्कान जेल में आई है, तब से लेकर अब तक उसने अपनी बेटी को भी याद नहीं किया है। शुरू में तो वह खामोश रही। मगर अब उसने थोड़ा-थोड़ा बोलना शुरू कर दिया है। दोनों के परिवार का कोई भी सदस्य अभी तक उनसे मिलने नहीं आया है। दूसरी ओर, रविवार को पुलिस उस मेडिकल स्टोर पर पहुंची, जहां से मुस्कान ने हत्या में प्रयोग की गईं दवाओं का उपयोग किया था। इसमें कई दवाएं शामिल हैं।
1 हफ्ते में आरोप पत्र, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मेरठ सौरभ हत्याकांड मामले में 1 सप्ताह में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हो सकता है। पुलिस इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक में कराने का आग्रह करेगी। फिलहाल आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जाएगा। पुलिस का जल्द ही आरोपियों को सजा दिलाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मुस्कान और साहिल को जल्द से जल्द सजा दिला सकें। साथ ही यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या मुस्कान साहिल ने खुद अपनी वीडियो वायरल कराई है। पुलिस इस आशंका को लेकर भी तफ्तीश कर रही है। इसके अलावा साहिल और मुस्कान का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 13:10 IST