अपडेटेड 3 March 2024 at 10:38 IST
सीवर के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा MCD कर्मचारी, मौत; दिल्ली जल बोर्ड पर लापरवाही का आरोप
दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के मोहम्मदपुर गांव में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
जतिन शर्मा
दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के मोहम्मदपुर गांव में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब जल बोर्ड के अधिकारियों ने गली के बीच में करीब 10 फुट गहरा गढ्डा खोदकर उसमें लोहे का फ्रेम फंसा कर खुला ही छोड़ दिया। सेफ्टी के लिहाजे से कोई भी बैरिकेड वहां पर नहीं की गई।
40 वर्षीय रमेश चंद जो एमसीडी में काम करते थे 28 फरवरी को दिल्ली जल्द बोर्ड के द्वारा खोदी गई खाई में गिरे जहां उनकी मौत हो गई, मामला 28 फरवरी का बताया जा रहा है, पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मदपुर इलाके में एक शख्स गिरा हुआ है खाई में जहां से उसे निकला गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस पूरे मामले में ipc की सेक्शन 288 और 304 के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। बताया जा रहा है की दिल्ली जल बोर्ड का सिवरेज का काम चल रहा था और वहां पे कोई निशान या डायरेक्शन भी खुदाई को लेकर नही बनाया गया था जिसके कारण रमेश खाई में गिरे और उनकी मौत हो गई।
MCD के मलेरिया विभाग में तैनात था रमेश
रमेश MCD में मलेरिया विभाग में कर्मचारी थे। रात के समय 40 वर्षीय रमेशचंद ड्यूटी से काम करके घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। रमेश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 March 2024 at 10:38 IST