अपडेटेड 26 March 2025 at 14:20 IST
PM मोदी के समर्थन में उतरे मौलाना अब्बास, जमकर की तारीफ, कहा- कुछ मुसलमान है जो सरकार पर नफरत का आरोप लगा अपनी रोटी...
मौलाना यासूब अब्बास ने PM मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ईद पर 32 लाख से ज्यादा गरीब मुसलमानों को तोहफा देने का फैसला एक अच्छी पहल है।
Maulana Yasoob Abbas Supports to PM Modi: देश के कई मुस्लिम धर्मगुरु इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर काफी पॉजिटिव नजर आ रहे है। केंद्र सरकार के फैसलों का स्वागत कर रहे हैं तो पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के बाद अब शिया धर्म गुरु मौलाना यासूब अब्बास भी PM मोदी समर्थन में उतर गए हैं। इतना ही नहीं शिया धर्म गुरु ने कुछ मुस्लिमों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
मौलाना यासूब अब्बास ने PM मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ईद पर 32 लाख से ज्यादा गरीब मुसलमानों को यह तोहफा (सौगात-ए-मोदी) दिया जा रहा है। तोहफा तोहफा होता है उसका मूल्य से मूल्यांकन नहीं करना चाहिए। अभी तक किसी दल या नेता ने इस तरह का पैगाम नहीं दिया है, लोग बड़े-बड़े मौलानाओं के साथ फोटो खिंचवाते हैं लेकिन गरीब मुसलमानों के लिए इतना बड़ा पैगाम किसे ने नहीं दिए। सौगात-ए-मोदी के जरिए बीजेपी हमसे जुड़ने की कोशिश कर रही है जो एक अच्छी पहल है।
PM मोदी ने जो किया वो किसने भी नहीं किया-मौलाना यासूब अब्बास
इतना ही नहीं मौलाना यासूब अब्बास ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ मुसलमान है जो सरकार पर नफरत का आरोप लगा करके अपनी राजनीतिक रोटी सकते हैं, परंतु ऐसा है नहीं है। जिस तरह का पैगाम प्रधानमंत्री ने दिया है, ऐसे सभी विधायक सांसदों को अपने क्षेत्र में करना चाहिए और अगर दूसरे लोगों के धर्म के अनुसार कोई त्यौहार आए तो सबको यही काम करना चाहिए।
नवरात्र पर मांस की बिक्री पर रोक का भी मौलाना ने किया समर्थन
नवरात्र को लेकर मौलाना ने कहा,आने वाले समय में पवित्र नवरात्र का त्यौहार है और कहा जा रहा है कि इस दौरान मांस की बिक्री बंद होनी चाहिए। मैं भी मानता हूं कि बिल्कुल मांस की बिक्री बंद होना चाहिए। अगर किसी की भावना आहत हो रही है तो इस पर रोक लगना चाहिए। मगर नवरात्र के दौरान कहीं-कहीं मंदिरों में भी बलि की प्रथा होती है, अगर किसी की भावना आहत हो रही है तो यह भी बंद होनी चाहिए।
मौलाना साजिद रशीदी ने मोदी के लिए पढ़े थे कसीदे
वहीं, मौलाना साजिद रशीदी ने भी केंद्र सरकार की सौगात-ए-मोदी योजना का स्वागत करते हुए कहा था कि 'सुनने में आ रहा है ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार सौगात-ए-मोदी किट दे रहे हैं। ये बड़ा अच्छा कदम है इससे मुसलमानों के लिए जो नफरत पार्टी के लिए है वो कहीं न कहीं कम होगी और इस सौगात से मुसलमानों को एक नया विकल्प मिलेगा। जिन लोगों ने 65 सालों तक तुष्टिकरण के नाम पर बीजेपी से डराया है उन लोगों की तरफ से भी मुसलमानों के दिलों में एक बात नईं पैदा होगा कि जिस बीजेपी को हम अपना दुश्मन मानते हैं वो बीजेपी तो हमें सौगात दे रही है। वो बीजेपी हमें करीब लाने की बात कर रही है।'
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 14:20 IST