अपडेटेड 26 November 2025 at 14:18 IST
Bareilly Violence: मौलाना तौकीर रजा को झटके पे झटका, पहले अवैध संपत्ति पर चला बुल्डोजर अब 9 दिसंबर तक खाते रहेंगे हवालात की हवा
उत्तर प्रदेश के बरेली हिंसा के मुख्य आरोपी इतिहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी दी है।
बरेली हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। अब वे 9 दिसंबर तक फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में ही रहेंगे। सुरक्षा कारणों से उनकी पेशी ऑनलाइन हुई। अब मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को ही होगी।
उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को लगे 'आई लव मुहम्मद' पोस्टर के बाद भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी इतिहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मंगलवार को जिला न्यायालय ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी। कोर्ट के इस फैसले के बाद उन्हें 9 दिसंबर तक फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में ही रहना होगा। इसी दिन मामले की अगली सुनवाई भी तय की गई है।
तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों तक बढ़ी
मामले पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा, यदि इस समय में इनकी रिहाई हुई तो वे सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं और गवाहों पर दबाव डालने की कोशिश करेंगे। पुलिस की इन दलीलों से सहमत होते हुए कोर्ट ने हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया।
26 सिंतबर को बरेली में क्या हुआ था?
बता दें कि बरेली में शुक्रवार, 26 सिंतबर को जुमे की नमाज के दिन हिंसा भड़की थी। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की थी। कथित आई लव मुहम्मद के पोस्टर और मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयानों और आह्वान पर हजारों की संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई थी। उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू की। पुलिस पर पथराव किया, फायरिंग की, दुकानों व वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस के हथियार तक लूट लिए। हिंसा के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
तौकीर रजा की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
पुलिस ने बरेली हिंसा की जांच के दौरान अब तक 90 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा, डॉ. नफीस और नदीम शामिल है। अब तक पुलिस की कार्रवाई में मौलाना तौकीर के करीबियों की 150 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। वहीं, मौलाना के करीबियों पर बुलडोजर एक्शन भी हुआ है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 14:18 IST