अपडेटेड 25 March 2025 at 20:11 IST

PM मोदी के समर्थन में उतरे मौलाना साजिद रशीदी, कहा-जिसे दुश्मन मानते हैं वो हमें सौगात दे रहा, मुसलमान BJP के करीब आकर...

मौलाना साजिद रशीदी ने अपने बयान में ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को दी जाने वाली इस सौगात को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी की तारीफ की है।

Follow :  
×

Share


Maulana Sajid Rashidi Supports PM Modi and BJP : मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी इन दिनों भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर काफी नरमी बरतते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी किट देने का एलान किया है। बीजेपी के इस ऐलान के बाद अब मौलाना साजिद रशीदी का बयान आया है। उन्होंने अपने बयान में ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को दी जाने वाली इस सौगात को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी की तारीफ की है। इतना ही नहीं इस दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने इशारों-इशारों में नाम लिए बिना कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला भी बोला है।


मौलाना साजिद रशीदी ने एक वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'सुनने में आ रहा है ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार सौगात-ए-मोदी किट दे रहे हैं। ये बड़ा अच्छा कदम है इससे मुसलमानों के लिए जो नफरत पार्टी के लिए है वो कहीं न कहीं कम होगी... और इस सौगात से मुसलमानों को एक नया विकल्प मिलेगा। जिन लोगों ने 65 सालों तक तुष्टिकरण के नाम पर बीजेपी से डराया है उन लोगों की तरफ से भी मुसलमानों के दिलों में एक बात नईं पैदा होगा कि जिस बीजेपी को हम अपना दुश्मन मानते हैं वो बीजेपी तो हमें सौगात दे रही है। वो बीजेपी हमें करीब लाने की बात कर रही है।'


मुसलमानों से की अपील बीजेपी को दें मौकाः साजिद रशीदी

मौलाना साजिद रशीदी ने बीजेपी आरएसएस की तारीफ करते हुए तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,'मैं बीजेपी के इस कदम को सरकार के इस कदम को सराहते हुए तमाम मुसलमानों से अपील करता हूं कि छोड़ो इस नफरत को अब वक्त आ गया है कि हम विपक्ष की चिकनी चुपड़ी बातों में न आएं उनके डराने में न आएं और हमारे ही उलेमा जो हमें बीजेपी से और आरएसएस से डराने का काम करते हैं। उनके डराने में न आएं और बीजेपी को भी आजमा कर देखें बीजेपी के भी करीब आकर देखें हमने सारी विपक्षी पार्टी को अपनाया क्या दिया उन्होंने हमें? आज तमाम विपक्षी पार्टियों ने हमारे वोट का इस्तेमाल करके हमें अछूत बनाकर छोड़ दिया है। हमारे मोहल्ले में कोई वोट मांगने नहीं आता है। हमारे साथ कोई मंच साझा नहीं करता है तो कम से कम हमें एक मौका बीजेपी को भी देना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि एक-एक मुसलमानों में जो फैली हुई नफरत है जो बीजेपी की तरफ से उसको पाटने का काम करेगी और मुसलमान भी बीजेपी के करीब आने का काम करेंगे।'


बीजेपी 32 लाख मुसलमानों को बांटेगी ईदी

भारतीय जनता पार्टी ने ईद के मौके पर देशभर के 32 लाख मुस्लिम परिवारों को सौगात देने का ऐलान किया है। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने ईद के दिन भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए देश के 32 लाख मुस्लिम परिवारों को 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटने का एलान किया है। ईद के त्योहार पर जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को मस्जिदों से ये अभियान बीजेपी शुरू करेगी। इसके पहले अल्पसंख्यक मोर्चा के 32000 पदाधिकारियों को ऐसे मुस्लिम परिवारों की पहचान करने की जिम्मेदारी दी गई है जिन्हें ये किट दी जाएगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस पहल का सिर्फ इतना ही उद्देश्य है कि गरीब मुस्लिम परिवार भी बिना किसी परेशानी के अच्छी तरह से अपना त्योहार मना सकें।  

यह भी पढ़ेंः 'ऐसी महान शख्सियत का चीरहरण करेंगे तो...', क्रूर शासक औरंगजेब की तारीफ में क्या बोल गए मौलाना साजिद रशीदी? सियासी घमासान तय

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 16:54 IST