अपडेटेड 13 September 2025 at 20:47 IST

माता वैष्णो देवी यात्रा पर फिर लगी रोकी, अगले आदेश तक श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे दर्शन, जानें क्या है वजह

भारी बारिश के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।

Follow :  
×

Share


माता वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई | Image: @maavaishnodevi.org

Mata Vaishno Devi Yatra Postponed: भारी बारिश के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वह अगले आधिकारिक आदेश की प्रतीक्षा करें। भारी बारिश के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। भवन और यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के कारण यह फैसला लिया गया है।

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लिया गया फैसला

देश के उत्तर भारत के मैदानी इलाकों सहित पहाड़ों पर भी पिछले दिनों भारी बारिश हुई थी। तेज बारिश के कारण पहाड़ों पर कई जगह भूस्खलन हुए थे। कटरा में माता वैष्णो देवी धाम के मार्ग में भी हुए भूस्खलन और भारी बारिश के कारण लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीती 26 अगस्त को माता वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित की गई थी।

कल से शुरू होनी थी यात्रा, लेकिन फिर लगी रोक  

वैष्णो देवी यात्रा रविवार को फिर से शुरू करने की बात सामने आ रही थी, मगर शनिवार (13 सितंबर) देर शाम एक बार फिर यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड लगातार माता के धाम जाने वाले मार्ग को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि अभी धाम का मार्ग पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है, जिसके कारण एक बार फिर से यात्रा को स्थगित करने का आदेश दिया गया है।

कटरा के दुकानदारों पर छाया आर्थिक संकट

यात्रा स्थगित होने के कारण कटरा के दुकानदारों और होटल संचालकों के सामने भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। फिलहाल अगले आदेश तक मां वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।

तीर्थयात्रियों का इंतजार

वहीं इस खबर के बाद मां वैष्णो देवी के मंदिर की अपनी पवित्र यात्रा शुरू करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे तीर्थयात्रियों को मायूस होना पड़ा है। माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अगले आधिकारिक आदेश की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें: 4 फीट गहरे पानी में उतरी दिल्ली पुलिस, हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़-VIDEO

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 September 2025 at 20:47 IST