अपडेटेड 12 May 2025 at 10:14 IST

Maharashtra: ठाणे के भिवंडी में लगी भीषण आग, कई कंपनियों के 22 गोदाम जलकर खाक; मची अफरातफरी

भिवंडी के वडपे गांव की सीमा के भीतर रिचलैंड कंपाउंड क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। भीषण आग में 22 गोदाम जलकर खाक हो गए।

Follow :  
×

Share


महाराष्ट्र के ठाणे जिले से भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। भिवंडी के वडपे गांव की सीमा के भीतर रिचलैंड कंपाउंड क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। ये आग पांच बड़ी कंपनियों और एक मंडप सजावट गोदाम में लगी है। इस आग में इन कंपनियों के 22 गोदाम जलकर खाक हो चुके है ।


इस गोदाम में बड़ी मात्रा में रसायन, प्रिंटिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्वास्थ्य संबंधी प्रोटीन खाद्य पाउडर, कॉस्मेटिक सामग्री, कपड़े, जूते, मंडप सजावट सामग्री और फर्नीचर का भंडारण किया जाता था। आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी कल्याण से चार दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। फिलाहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मगर अलग-अलग कंपनियों को लाखों का नुकसान हुआ है।

आग में 22 गोदाम जलकर खाक

गोदाम में लगी आग की लपटें काफी दूर से नजर आ रही है। आसमान में काले धुएं का गुब्बार 8 से 10 किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा है। भयंकर आग की लपटों को देखकर आसपास के इलाकों को खाली कराया गया है। गोदाम में रसायन और कैमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैल गया और देखते ही पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। वेयरहाउस के गोदाम में आग सुबह तीन चार बजे के आसपास लगी। फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है।

जानकारी के मुताबिक जिन कंपनियों के गोदाम जलकर खाक हुआ है, वो है-

  • एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड कंपनी
  • कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड कंपनी
  • होलीसोल प्रा. लिमिटेड कंपनी
  • केके इंडिया पेट्रोलियम स्पेशलिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड 
  • ब्राइट लाइफकेयर प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड कंपनी
  • सजावट सामग्री का बड़ा गोदाम

यह भी पढ़ें:  हफ्तेभर बाद जम्मू कश्मीर में कटी पहली शांति की रात,ऐसा रहा बॉर्डर पर हाल

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 10:07 IST