अपडेटेड 6 March 2025 at 10:35 IST
Jammu Kashmir: अनंतनाग के रिहायशी इलाके में लगी भीषण आग, कई मकान जलकर खाक; मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के रिहायशी इलाकों में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में कई मकान आ गए। आग इतनी भीषण थी की इसकी लपटे दूर से नजर आ रही थी।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के रिहायशी इलाकों में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में कई मकान आ गए। आग इतनी भीषण थी की इसकी लपटे दूर से नजर आ रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
दमकल कर्मी ने बताया कि बुधवार रात अनंतनाग जिले (Anantnag Fire) के गाजीनाग कादीपोरा इलाके में आवासीय क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी। आग काफी भीषण थी। सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए।
कादीपोरा स्थित रिहायशी इलाके में आग
अनंतनाग जिले के गजिनाग कादीपोरा स्थित रिहायशी इलाके में आग लग गई। मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। घर के अंदर से आग के तेज लपटे बाहर आ रही है। भीषण अगलगी की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। आग कैसी लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
आग से फैली दहशत
मिली जानकारी के मुताबिक घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। मगर इस भीषण आग की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। यह भीषण आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। खैरियत रही की इस अगलगी में किसी की जान नहीं गई।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 08:30 IST