अपडेटेड 26 July 2023 at 16:34 IST

शहीद कैप्टन Manoj Pandey के भाई ने बताया जब पहुंचातिरंगे में लिपटापार्थिव शरीर;तब कैसा था माहौल

शहीद कैप्टन मनोज पांडे के भाई Manmohan Pandey ने कहा- 'वह मरे नहीं हैं बल्कि अमर हो गये हैं। जब तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर लखनऊ में हमारे घर पर लाया गया तब...

Follow :  
×

Share


Martyr Captain Manoj Pandey, PC : Twitter | Image: self

kargil vijay diwas : शहीद कैप्टन मनोज पांडे के भाई मनमोहन पांडे ने कहा- 'वह मरे नहीं हैं बल्कि अमर हो गये हैं। जब तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर लखनऊ में हमारे घर पर लाया गया, उस समय को मैं नहीं भूल सकता।

यह भी पढ़ें :

  • लाखों बच्चों ने मनोज के चरण स्पर्श किए - मनमोहन पांडे
  • तिरंगे में लिपटा था मनोज का पार्थिव शरीर- मनमोहन पांडे
  • मनोज पांडे अमर रहे के नारे लगा रहे थे- मनमोहन पांडे

लाखों लोग ताबूत के साथ चल रहे थे और मनोज पांडे अमर रहे के नारे लगा रहे थे। माताएं अपने बच्चों को उनका चरण स्पर्श करवा रही थीं। उस दिन मुझे अहसास हुआ कि कोई अमर कैसे होता है।

यह भी पढ़ें : विमान में सफर कर रहे थे कारगिल हीरो संजय कुमार, पायलट ने अनाउंस किया तो खूब बजीं तालियां, VIDEO वायरल

ताबूत के साथ लाखों लोग, बच्चे छू रहे थे पैर... जब शहीद मनोज पांडे को याद कर भाई की भर आई आंखें। 

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 26 July 2023 at 16:30 IST