अपडेटेड 16 May 2025 at 21:03 IST

'ऑपरेशन सिंदूर' पर मनोज तिवारी ने लॉन्च किया देशभक्ति गीत 'सिंदूर की ललकार', सूरवीरों को किया सलाम

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण को समर्पित एक नया देशभक्ति गीत 'सिंदूर की ललकार' जारी किया है।

Follow :  
×

Share


Sindoor Ki Lalkaar | Image: manojtiwari.mp/ Instagram

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण को समर्पित एक नया देशभक्ति गीत 'सिंदूर की ललकार' जारी किया है। यह गीत 16 मई 2025 को उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'मृदुल मंथन' पर रिलीज किया गया। मनोज तिवारी ने इस गीत को स्वयं लिखा, संगीतबद्ध किया और गाया है, जबकि इसकी संकल्पना नीलकंठ बक्शी द्वारा की गई है और संगीत संयोजन सूरज बिस्वकर्मा ने किया है।

'सिंदूर की ललकार' गीत का पोस्टर मनोज तिवारी के साथ-साथ भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह को दर्शाता है, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' के मीडिया ब्रीफिंग में प्रमुख भूमिका में थीं। यह गीत उन 26 निर्दोष पर्यटकों की शहादत के बाद भारतीय सेना द्वारा 7 मई को पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक और निर्णायक हमलों को श्रद्धांजलि देता है।

गीत के माध्यम से भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम

मनोज तिवारी ने इस गीत के माध्यम से भारतीय सेना की बहादुरी और देशभक्ति को सलाम किया है। उन्होंने कहा, "यह गीत हमारे भारतीय सेना को समर्पित है और 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत उनके प्रेरणादायक कार्यों पर आधारित है। जय हिंद।"

इस गीत के माध्यम से मनोज तिवारी ने न केवल भारतीय सेना की वीरता को सम्मानित किया है, बल्कि देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को भी प्रबल किया है। 'सिंदूर की ललकार' एक प्रेरणादायक गीत है जो हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को जागृत करता है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की हवा अचानक क्यों हुई जहरीली, क्या है पाकिस्तान कनेक्शन?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 21:03 IST