अपडेटेड 30 June 2024 at 14:37 IST
मनोज तिवारी ने RSS को दिया श्रेय, कहा- इनके कारण निरस्त हुआ अनुच्छेद 370
यहां एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद ने कहा कि आरएसएस की सोच ने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित किया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा कि जिस विचार के आधार पर अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया, उसके पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) था। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि अगर आरएसएस नहीं होता तो आज का भारत कैसा होता। यहां एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद ने कहा कि आरएसएस की सोच ने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित किया है।
आरएसएस नहीं होता तो आज का भारत कैसा होता
तिवारी ने कहा, '' मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि यदि आरएसएस नहीं होता तो आज का भारत कैसा होता। कौन सोच सकता था कि अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा।'' दक्षिणपंथी विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रसिद्ध संकल्प को दोहराते हुए कहा, ''जब जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया तो किसी ने संकल्प लिया होगा कि हमें एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान नहीं चाहिए। ''
भाजपा सांसद ने कहा कि तब लोग इस विचार पर हंसे होंगे, लेकिन वे आज देश की स्थिति देख सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वही सोच बरगद के पेड़ की तरह विकसित हुई और अनुच्छेद 370 को हटाना संभव हो सका।’’ तिवारी ने कहा कि अगर लोग विचार के केंद्र में गहराई से जाएं, तो वे देख सकते हैं कि ‘‘इस सोच ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को कैसे प्रभावित किया है।’’
अभिनेता से नेता बने तिवारी ने कहा, ‘‘आज हम भगवान श्री राम की पूजा कर सकते हैं। एक समय था जब लोगों को तलवारों से और घोड़ों के पैरों तले कुचलकर मार दिया जाता था, उनका धर्म परिवर्तन भी किया जाता था, किसी को बोलने का अधिकार नहीं था। उस समय कौन सोच सकता था कि 500 साल बाद देश उठ खड़ा होगा और सभी गलतियां सुधार लेगा।... आरएसएस उस विचार के मूल में है।’’ तिवारी (53) ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाई के अपने शुरुआती दिनों और आरएसएस की सदस्यता लिये जाने को भी याद किया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 14:37 IST