अपडेटेड 29 February 2024 at 18:56 IST

मणिपुर पुलिस ने कंट्टरपंथियों पर एक्शन की दी चेतावनी, सेना की तैनाती पर कही ये बड़ी बात

मणिपुर पुलिस ने एक सख्त बयान जारी कर यह भी कहा कि राज्य पुलिस एक तटस्थ बल है और किसी भी समुदाय के खिलाफ या पक्ष में कार्य नहीं करता है।

Follow :  
×

Share


Manipur Police | Image: PTI Photo/ Representational

मणिपुर पुलिस ने राज्य पुलिस के एक अधिकारी पर हमले के बाद बृहस्पतिवार को हमलों व जबरन वसूली जैसे अपराधों में शामिल कट्टरपंथी मैतेई समूह अरामबाई टेंगोल (एटी) और अन्य असामाजिक समूहों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करने की घोषणा करते हुए कहा कि सेना और अन्य केंद्रीय बलों की तैनाती को बढ़ाना की आवश्यकता है।

मणिपुर पुलिस ने एक सख्त बयान जारी कर यह भी कहा कि राज्य पुलिस एक तटस्थ बल है और किसी भी समुदाय के खिलाफ या पक्ष में कार्य नहीं करता है। बयान के मुताबिक, राज्य पुलिस जनता के जीवन और संपत्तियों की रक्षा व सुरक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

बयान में कहा गया कि जनता को गुमराह नहीं होना चाहिए और राज्य में शांति व सौहार्द वापस लाने में मणिपुर पुलिस का सहयोग करना चाहिए। बयान के मुताबिक, ''आने वाले दिनों में तलाशी अभियान जारी रहेगा और आपराधिक गतिविधियों के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अगर मणिपुर पुलिस को निशाना बनाया जाता है तो सेना और अन्य केंद्रीय बलों की तैनाती को बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी।''

दो दिन पहले मणिपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोइरांगथेम अमित सिंह पर कथित रूप से एटी सदस्यों ने हमला किया था, जिसके मद्देनजर यह बयान आया है।

मणिपुर पुलिस ने बयान में कहा कि पुलिस बल के शीर्ष से लेकर निचले पद तक सभी कर्मी एकजुट हैं और किसी भी अधिकारी या कर्मी पर किसी भी प्रकार का हमला या फिर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर निशाना बनाने के कृत्य को गंभीरता से लिया जाएगा और उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: डेरा प्रमुख राम रहीम को लेकर HC का कड़ा रूख, पैरोल को लेकर लगाई फटकार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 18:55 IST