अपडेटेड 18 January 2025 at 23:26 IST
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने अमित शाह से मुलाकात की
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने राज्य में संवैधानिक पद पर नियुक्त किये जाने के बाद, पहली बार शनिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने राज्य में संवैधानिक पद पर नियुक्त किये जाने के बाद, पहली बार शनिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान भल्ला ने शाह को मणिपुर की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया, जहां मई 2023 से हिंसा हो रही है।
पिछले महीने राज्यपाल के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद, भल्ला विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिल रहे हैं और उनसे पूर्वोत्तर राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के तरीके पर प्रतिक्रिया ले रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए कम से कम दो बैठकों की अध्यक्षता की और समझा जाता है कि उन्होंने सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश भी दिए। माना जा रहा है कि भल्ला को अशांत राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मई 2023 से मणिपुर में इंफाल घाटी स्थित बहुसंख्यक मेइती समुदाय और आसपास की पहाड़ियों पर रहने वाले कुकी-जो समुदाय के बीच जातीय हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 January 2025 at 23:26 IST