अपडेटेड 14 April 2025 at 23:06 IST
'कुछ ही घंटे में BSF मुर्शिदाबाद आ गई और ठंडा कर दिया, तो क्या ममता की पुलिस चूड़ी पहनकर बैठी है जो...', हिंसा पर भड़की BJP
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ ही घंटे में BSF मुर्शिदाबाद आ गई और माहौल को ठंडा कर दिया।
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ ही घंटे में BSF मुर्शिदाबाद आ गई और माहौल को ठंडा कर दिया। BSF ठंडा कर सकती है तो ममता बनर्जी की पुलिस क्या चूड़ी पहनकर बैठी हैं, वो ठंडा करना नहीं चाहते हैं।
अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी बोलते हैं, उनके पास ऑर्डर नहीं था। ऑर्डर नहीं देंगे, बैठाकर रखेंगे, टेबल के अंदर छुप जाएगी पश्चिम बंगाल की पुलिस ? हमारे हिन्दू भाई-बहनों को मार दिया जाएगा, हमारे मंदिर, दुकान को जला दिया जाएगा, ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। ममता बनर्जी चाहती हैं, दंगा हो। जब से 26 हजार नौकरियां चली गई तो तब से बोल रहे हैं, दंगा लगाएंगे।
ममता बनर्जी बंगाल में कुछ दिन की मेहमान है- अग्निमित्रा पॉल
बीजेपी नेता ने कहा कि पुलिस की गाड़ी जला दी जा रही है, पब्लिक प्रॉपर्टी को जला दिया जा रहा है, ममता बनर्जी को क्या, ममता बनर्जी कुछ दिन की मेहमान है, उसके बाद मोदी सरकार यहां आएगी। जिहादियों को लगाकर दुकानों को लूट रहे हैं, ये है आपका वक्फ का प्रतिवाद?
ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए- अग्निमित्रा पॉल
अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए, 26 हजार नौकरियां चोरी की हैं, पैसा लिया है। आप 400 किलोमीटर इंटरनेशनल फेंसिंग नहीं लगाने दिए, बांग्लादेश से रोहिंग्या को घुसाया, PFI को घुसाकर, TMC के विधायक उनके साथ मंच शेयर करते हैं।
मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए- लॉकेट चटर्जी
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, यहां कानून व्यवस्था किसके हाथ में है? मुख्यमंत्री कहां हैं? आज पश्चिम बंगाल की हमारी अभिभावक कहां हैं? वह पुलिस मंत्री भी हैं। वह क्या कर रही हैं? एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ ट्वीट करके छोड़ दिया। पहले मुर्शिदाबाद में हुआ और अब भांगर में हो रहा है। पुलिस के सामने पुलिस की गाड़ियां जलाई जा रही हैं, सब जल रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है क्योंकि ऊपर से मुख्यमंत्री का आदेश है कि कुछ मत करो, उन्हें करने दो क्योंकि यह उनकी वोट बैंक की राजनीति है। 2025 में देश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जहां हिंदू लोग पलायन कर रहे हैं, यह बहुत शर्म की बात है, मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए भी शर्म की बात है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 23:06 IST