अपडेटेड 22 February 2025 at 14:28 IST
ममता दीदी खुद महाकुंभ आकर यहां की भव्य व्यवस्था देखें: हिमंत विश्व शर्मा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि ममता दीदी खुद महाकुंभ आएं और यहां की भव्य व्यवस्था देखें।
Himanta Biswa Sharma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विवादास्पद बयान पर उन्हें नसीहत देते हुए शुक्रवार को कहा कि ममता दीदी खुद महाकुंभ आएं और यहां की भव्य व्यवस्था देखें।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, त्रिवेणी में परिवार के साथ स्नान के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और ‘इंडी’ गठबंधन सनातन विरोधी है। उन्होंने कहा, “मैं ममता दीदी से आग्रह करूंगा कि वह भी महाकुंभ में आयें, यहां की व्यवस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखें और संगम में डुबकी लगायें।”
उन्होंने यह भी कहा कि सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान, और सनातन ही विश्व का भविष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा, “त्रिवेणी संगम पर आज मैंने जो डुबकी लगाई, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह सिर्फ नदियों का संगम नहीं है, यह करोड़ों संतों की आस्था, अध्यात्म और विरासत का संगम है। महाकुंभ मनुष्य को महादेव से जोड़ने वाला दिव्य सेतु है।”
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने भी कुंभ में स्नान किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपने जीवन को सफल बताया। उन्होंने कहा कि एक हिंदू, एक सनातनी तथा भारत माता का पुत्र होने के नाते, 144 के बाद आए महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने का यह अवसर हमारे लिए 'अमृत' की प्राप्ति है।
शुक्रवार को उद्योगपति गौतम अडाणी के भाई राजेश अडाणी ने पत्नी के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, “हम खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। हमने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।”
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 February 2025 at 14:28 IST