अपडेटेड 2 February 2025 at 21:42 IST
किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाना राजस्थान सरकार की प्राथमिकता- CM भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने खेती की दो प्रमुख जरूरतों बिजली एवं पानी पर विशेष ध्यान दिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने खेती की दो प्रमुख जरूरतों बिजली एवं पानी पर विशेष ध्यान दिया है।
मुख्यमंत्री करौली जिले के कैमरी में भगवान जगदीश जी के लक्खी मेले तथा किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुताबिक देश में चार ही जातियां- किसान, मजदूर, युवा एवं महिला हैं तथा इन चारों जातियों के उत्थान से ही देश-प्रदेश का उत्थान होगा।
उन्होंने कहा ,‘‘ किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए हमने सरकार का गठन होते ही कृषि के लिए दो प्रमुख आवश्यकताओं बिजली और पानी पर विशेष ध्यान दिया है।’’ शर्मा ने कहा,‘‘ विकास के साथ विरासत का भी संरक्षण करते हुए हम आस्था धामों के विकास के लिए भी कार्य कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न मंदिरों के जीर्णोद्धार और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता से काम किया जा रहा है।’’
आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 100 करोड़ रुपये की लागत से खाटूश्याम मंदिर में विकास काम करवा रही है तथा पूंछरी का लौठा को भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृष्ण गमन पथ के तहत जगदीश धाम मंदिर का भी विकास किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि राज्य के युवाओं को बेरोजगारी के दंश से मुक्त कराने के लिए भाजपा सरकार ने पेपर लीक पर पूरी तरह से लगाम लगाया और उन्हें सरकारी नियुक्तियों का तोहफा दिया है। उन्होंने दावा किया कि अब तक लगभग 60 हजार युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है और अगले कुछ माह में यह संख्या एक लाख तक पहुंच जाएगी।
उनका कहना था कि इस प्रकार पांच साल में चार लाख नौकरी देने के वादे को पूरा करने की ओर उनकी सरकार अग्रसर है। गोपालन एवं पशुपालन राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 2 February 2025 at 21:42 IST