अपडेटेड 28 April 2025 at 09:31 IST
BREAKING: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 13 ठिकानों पर सेना ने मारे एक साथ छापे
जम्मू कश्मीर में 13 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि सीमापार से सक्रिय जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की गई है।
Jammu Kashmir: पहलगाम टेरर अटैक के बाद आतंकवाद के खात्मे को लेकर भारतीय सेना का जम्मू कश्मीर में बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। आतंकी गतिविधियों में शामिल स्थानीय लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जम्मू कश्मीर में 13 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि सीमापार से सक्रिय जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी की गई है।
पहलगाम अटैक के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान में तेजी आई है, जिसके तहत सुरक्षा बलों ने सिर्फ 5 दिनों में घाटी में 500 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे हैं और सैकड़ों संदिग्धों से पूछताछ की है। सोमवार सुबह ही जम्मू कश्मीर के 13 से अधिक ठिकानों पर पुलिस के साथ सुरक्षाबलों ने छापेमारी की। जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में छापेमारी हुई।
आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों के घर पर बुलडोजर एक्शन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी तंत्र पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा, पुलवामा और शोपियां जिलों में 3 कथित सक्रिय आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही 22 अप्रैल को बैसरन के हरे-भरे मैदानों में हुए हमले के बाद से अब तक संदिग्ध आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्करों के 9 घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।
शनिवार रात शोपियां जिले के वंडीना में अदनान शफी के घर को गिरा दिया गया। पुलिस के मुताबिक, शफी पिछले साल आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ। पुलवामा जिले में एक अन्य संदिग्ध सक्रिय आतंकवादी आमिर नजीर का घर गिराया गया। बांदीपुरा जिले में संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जमील अहमद शेरगोजरी के घर को भी ध्वस्त किया गया। पुलिस बताती है कि शेरगोजरी 2016 से सक्रिय आतंकवादी है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 08:47 IST