अपडेटेड 15 November 2025 at 00:43 IST
BREAKING: जम्मू-कश्मीर में बड़ा ब्लास्ट, श्रीनगर के नौगांव में पुलिस स्टेशन के अंदर विस्फोट
Jammu & Kashmir Blast: जम्मू-कश्मीर के नौगांव से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक पुलिस थाने के अंदर धमाका हो गया।
Jammu & Kashmir Blast: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नौगांव पुलिस थाने के अंदर धमाका हो गया। इस दिल दहला देने वाली घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे धमाके की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही है।
सामने आई जानकारी की माने तो, ये धमाका नौगांव पुलिस थाने के अंदर हुआ है। इसके कई वीडियो अब सामने आए हैं। इस धमाके का असर इतना ज्यादा था कि खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। सामने आई कुछ तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे धमाके में 7-8 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं।
जम्मू-कश्मीर के नौगांव में बड़ा धमाका
इस धमाके के बाद इलाके में आग लगने की खबर भी सामने आ रही है। इस जोरदार धमाके की सूचना मिलते ही कई एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। खबरों की माने तो, धमाके की खबर सुनकर सभी शीर्ष पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। इस धमाके में एक की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
अमोनियम नाइट्रेट के विस्फोट होने की संभावना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में जब्त किए अमोनियम नाइट्रेट के विस्फोट होने की संभावना जताई जा रही है। यह धमाका कथित तौर पर उस समय हुआ था जब एफएसएल टीम, तहसीलदार और पुलिस की टीम विस्फोटक सामग्री की जांच कर रही थी। ये धमाका नौगांव पुलिस थाने में रात 11:20 बजे हुआ था। इस अमोनियम नाइट्रेट को सुरक्षाबलों ने जब्त किया था। ये धमाका विस्फोटक सामग्री के निरीक्षण के दौरान हुआ था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 November 2025 at 00:21 IST