अपडेटेड 15 May 2025 at 14:55 IST

हापुड़ रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, ट्रेन में फंसकर घिसटता गया आदमी... मसीहा बनकर आए सिपाही ने ऐसे बचाई जान- VIDEO

हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक यात्री फिसलकर गिर गया और दरवाजे पर लटकता हुआ ट्रेन के साथ घिसटने लगा।

Follow :  
×

Share


हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक यात्री फिसलकर गिर गया और दरवाजे पर लटकता हुआ ट्रेन के साथ घिसटने लगा। तभी मौके पर तैनात सिपाही ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए साहसिक कदम उठाया और उस व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया। इस बहादुरी के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया और यात्री की जान बच गई।

वहीं, सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क से एक सफेद रंग की कार जा रही है, जिसके डिक्की से एक व्यक्ति का हाथ लटक रहा है। इसे देख लोगों में डर का माहौल छाया हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद व्यक्ति को किडनैप कर इस तरह ले जाया जा रहा है।

कार से लटकते हुए हाथ का सच

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की, जिसमें पता चला कि यह एक प्रैंक स्टंट था और लटक रहा हाथ किसी इंसान का नहीं बल्कि स्टंट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नकली हाथ था।

पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया

दरअसल, एक लैपटॉप ब्रांड ने अपने प्रमोशन के लिए यह स्टंट किया था। उनका इरादा था कि वह लोगों का ध्यान खींचें, जो कि हुआ भी, लेकिन उनका यह स्टंट उन्हीं पर भारी पड़ गया जब सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की आलोचना करने लगे। साथ ही इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : अवंतीपोरा के त्राल में मुठभेड़ शुरू, सेना ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 09:53 IST