अपडेटेड 29 December 2025 at 14:05 IST

Ladki Bahin Yojana eKYC: बहनों को 31 दिसंबर से पहले कराना होगा e-KYC, नहीं तो रुक जाएगी 1500 रुपये की किस्त; जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस? 

Maharashtra Govt Majhi Ladaki Bahin Yojana Big Alert: महाराष्ट्र में 2.43 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ लगातार मिलता रहे, इसके लिए उन्हें E-KYC प्रक्रिया पूरी करना बेहद जरूरी है। सरकार ने इसके लिए 31 दिसंबर 2025 को आखिरी तारीख तय की है। ऐसे में अगर जिन महिलाओं ने e-KYC नहीं करवाया है तो, उनकी किस्त रोक दी जाएगी।

Follow :  
×

Share


e-KYC नहीं कराया तो रुक जाएगी 1500 रुपये की किस्त | Image: @iAditiTatkare

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना से जुड़ी 2.43 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के लिए अलर्ट भेजा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने एक्स पर पोस्ट कर स्पष्ट किया है कि योजना का लाभ बिना रुकावट जारी रखने के लिए सभी पात्र महिलाओं को e-KYC प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। सरकार ने इसकी लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025 तय की है। E-KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं, ऐसे में अगर वक्त पर e-KYC नहीं हुआ, तो आने वाले महीनों की किस्तें रोक दी जाएंगी। 

E-KYC क्यों जरूरी? 

E-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) प्रक्रिया आधार प्रमाणीकरण पर आधारित है। जिसका मकसद सिर्फ लाभ पात्र महिलाओं तक ये योजना का फायदा पहुंचे यही है। योजना के तहत 13 अलग-अलग पैरामीटर्स पर जांच होती है, जिससे पारदर्शिता बढ़ती है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में कई महिलाओं से गलतियां हुईं, इसलिए सुधार के लिए एक बार फिर से  आखिरी मौका दिया जा रहा है। जिन महिलाओं के पति या पिता जीवित नहीं हैं, या तलाकशुदा/विधवा हैं, उनके लिए पोर्टल पर खास सुविधा उपलब्ध है। 

योजना का मकसद क्या?  

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना जून 2024 में शुरू हुई। 21 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) से मिलते हैं। दरअसल महिलाओं का स्वास्थ्य-पोषण सुधारना, परिवार में निर्णायक भूमिका मजबूत करना और आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाना। परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। 

आंगनवाड़ी सेविका से करें बात 

योजना में अभी तक 16 किस्तें जारी हो चुकी हैं। आगे की किस्तों को जारी रखने के लिए खासकर अनाथ, विधवा, तलाकशुदा या पति/पिता का निधन होने वाली महिलाओं को खुद अपना E-KYC करना होगा। इसके बाद मृत्यु प्रमाणपत्र, तलाक प्रमाणपत्र या अदालती आदेश की सत्यापित कॉपी 31 दिसंबर तक आंगनवाड़ी सेविका को जमा करनी होगी। गलत चुनाव वाली महिलाएं पोर्टल पर दोबारा लॉगिन कर सुधार सकती हैं।

E-KYC कैसे करें? जानें स्टेप बाय स्टेप 

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर e-KYC बैनर क्लिक करें।
  3. आधार नंबर और कैप्चा डालें, सहमति दें, OTP भेजें।
  4. मोबाइल पर आए OTP से वेरीफाई करें।
  5. सिस्टम चेक करेगा कि e-KYC पहले हुई है या नहीं।
  6. अगर नहीं, तो पति/पिता का आधार डालें, OTP वेरीफाई करें।
  7. जाति कैटेगरी चुनें।
  8. परिवार में कोई सरकारी नौकरी/पेंशन नहीं और सिर्फ एक विवाहित और एक अविवाहित महिला लाभ ले रही है।
  9. चेकबॉक्स टिक कर सबमिट करें।
  10. सक्सेस मैसेज आएगा- Success - आपकी e-KYC पूरी हो गई।

यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है। अगर आपने अगर आपको भी इसका लाभ मिलता है तो तुरंत  e-KYC पूरी करें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल या फिर अपने घर के पास आंगनवाड़ी केंद्र में संपर्क करें।  

यह भी पढ़ें: कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, हाई कोर्ट के आदेश पर रोक

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 14:05 IST