अपडेटेड 7 August 2024 at 21:55 IST

Maharashtra: एक इमारत स्थित गोदाम में आग लगने से किशोरी की मौत, झुलसे माता-पिता और भाई

महाराष्ट्र के नागपुर में सुबह एक इमारत स्थित इत्र और रसायनों के एक गोदाम में आग लगने से 17-वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


Teenager dies in warehouse fire parents and brother burnt | Image: ANI

महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को सुबह एक इमारत स्थित इत्र और रसायनों के एक गोदाम में आग लगने से 17-वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में लड़की के माता-पिता और नाबालिग भाई मामूली रूप से झुलस गए हैं।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि…

पुणे के इतवारी क्षेत्र में खपरी मोहल्ला के पास दो मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित इस गोदाम में सुबह करीब छह बजे आग लग गई। उन्होंने बताया कि इमारत में रेणुका नोवेल्टी नामक खिलौने की दुकान भी थी, जिसे प्रवीण भाकड़े नामक व्यक्ति चलाते थे। वह अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते थे।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। आग इमारत में तेजी से फैली और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भाकड़े परिवार फंस गया। नागपुर नगर निगम (एनएमसी) की दमकल की नौ गाड़ियों को इलाके में संकरी और भीड़भाड़ वाली गलियों के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने भाकड़े परिवार को बचाने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया और इमारत की दूसरी मंजिल पर चढ़े।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने दुकान के मालिक प्रवीण भाकड़े (44), उनकी पत्नी प्रीति (39) और बेटे रौनक (15) को बाहर निकाला और मामूली रूप से झुलसने के कारण उन्हें इलाज के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दम्पती की बेटी अनुष्का भाकड़े धुएं के कारण शौचालय में बेहोश हो गई और जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने चार घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और उसे आसपास की इमारतों तक फैलने से रोक दिया। तहसील पुलिस ने इस घटना के संबंध में असामयिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में डीएनए जांच के लिए कार्यवाही शुरू

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 7 August 2024 at 21:55 IST