अपडेटेड 24 August 2024 at 15:20 IST
नासिक में समाज कल्याण विभाग का अधिकारी नशे में धुत, कार हुई बेकाबू, 3 गाड़ियों में मारी टक्कर
Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक से एक और हिट एंड रन का मामला सामने आया है।
Nashik Hit and Run | Image:
Republic
Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक से एक और हिट एंड रन का मामला सामने आया है। शराब के नशे में समाज कल्याण विभाग के अधीक्षक ने तीन गाड़ियों में टक्कर मारी, जिसमें तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस सरकारी अधिकारी का नाम विजय चव्हाण (उम्र, 56 वर्ष) है और वह समाज कल्याण विभाग में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। 23 अगस्त रात करीब 11:30 बजे वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था और पूर्णिमा स्टॉप के पास तीन गाड़ियों में टक्कर मार दी, जिसमें तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने समाज कल्याण विभाग के अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 24 August 2024 at 15:20 IST