अपडेटेड 18 March 2025 at 09:07 IST
400 साल पुराना औरंगजेब का मुद्दा उठा... नागपुर हिंसा पर AIMIM नेता वारिस पठान का बयान, महाराष्ट्र सरकार से की जांच की मांग
औरंगजेब विवाद को लेकर नागपुर में भड़की हिंसा पर AIMIM नेता वारिस पठान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में काफी दिनों से लोग चाहते थे कि कुछ हो।
Nagpur Violence: महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर जारी विवाद के बीच 17 मार्च की रात को नागपुर के कई इलाकों में भारी हिंसा देखने को मिली। पहले महाल में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, और फिर हंसपुरी में भी बवाल देखने को मिला। हिंसा पर AIMIM नेता वारिस पठान का बयान सामने आया है।
नागपुर में हुई हिंसा को लेकर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, "हम ऐसी हर हिंसा की निंदा करते हैं...महाराष्ट्र सरकार को इस बात की जांच करनी चाहिए कि ऐसी हिंसा क्यों हुई। हम तो कितने दिनों से कह रहे हैं कि भाजपा में कुछ लोग हैं, जो नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। हम कहते रहे हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा 400 साल पुराने औरंगजेब का मुद्दा उठाकर ध्यान भटका रही है। महाराष्ट्र बीजेपी के अंदर बीजेपी के नफरती चिंटू आग भड़काने का काम कर रहे हैं, नफरती भाषण देते हैं।"
महाराष्ट्र में काफी दिनों से लोग चाहते थे कि कुछ हो...: वारिस पठान
उन्होंने कहा कि हैदराबाद से इनके एक नेता (टी राजा) ने पुणे में नफरती भाषण दिया, ये सब नफरत फैला रहे हैं। हम तो पहले से कह रहे हैं कि ऐसे लोगों के ऊपर सरकार लगाम लगाए। सरकार इन पर करवाई करे। सरकार को इनको रोकना चाहिए। हम बोल रहे थे कि महाराष्ट्र में कुछ लोग काफी दिनों से चाहते थे कि कुछ हो। हमने सीएम को इस बात का संज्ञान लेने के लिए कहा था। आज नफरत की आग यहां तक बढ़ गई।
कायदे-कानून का पालन करें: वारिस पठान
AIMIM नेता ने कहा, “हम चाहेंगे कि हिंसा ना हो और कायदे कानून का पालन करें। कोई भी कानून का उल्लंघन ना करें। जिसने दंगे भड़काने और दंगे भड़काने के लिए उकसाया सरकार को उनके खिलाफ करवाई करनी चाहिए।” बता दें, हंसपुरी में लोगों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की और फिर वाहनों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को देखते हुए, अलग-अलग इलाकों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। हंसपुरी की घटना 17 मार्च की रात 10:30 से 11:30 बजे की बताई जा रही है। हिंसा की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में आगजनी के बाद की स्थिति साफ नजर आ रही है।
BNSS की धारा 163 के तहत कर्फ्यू लागू
महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर तनाव के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत नागपुर शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। नागपुर पुलिस आयुक्त रविंदर कुमार सिंघल की ओर से जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 09:07 IST