अपडेटेड 29 April 2025 at 21:57 IST
पहलगाम हमले से एक दिन पहले आतंकियों ने की थी रेकी, एक चश्मदीद आया सामने कहा- मेरे पास आए थे 5-6 लोग
Pahalgam Attack : महाराष्ट्र एक पर्यटक ने दावा किया है कि 21 अप्रैल को पहलगाम हमले के आतंकवादी से उनकी बात हुई थी। आतंकी ने पूछा था कि क्या आप कश्मीरी हैं?
Pahalgam Attack : 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या करदी थी। बैसरन घाटी को 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से जाना जाता है, यहां हर रोज हजारों प्रर्यटक पहुंचे हैं। ये हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर का सबसे घातक आतंकी हमला है।
इस हमले को अंजाम देने से पहले आतंकियों ने इलाके की रेकी की थी। महाराष्ट्र के एक पर्यटक ने दावा किया है कि 21 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल एक आतंकवादी से उनकी मुलाकात हुई थी। संदिग्ध आतंकियों की तलाश में NIA ने जो स्केच जारी किए हैं, उन्होंने उसकी पहचान की है।
'क्या आप हिंदू हैं…'
पर्यटक ने न्यूज एजेंस ANI से बात करते हुए बताया- 'मैं 21 अप्रैल को घोड़ा लेकर ऊपर गया और जब मैं मैगी के स्टॉल पर रुका, तो 5-6 लोग मेरे पास आए। एक व्यक्ति ने मुझसे पूछा कि क्या आप कश्मीरी हैं? क्या आप हिंदू हैं? आप यहां से नहीं लगते। मैंने उनसे कहा कि मैं यहीं का हूं। उन्होंने कहा कि आज यहां भीड़ बहुत कम है और ऐसा बोलकर वहां से चले गए।'
उन्होंने बताया कि हमले के बाद जब एजेंसी ने स्केच जारी किए, मैंने अपने पिताजी को बताया कि एक स्केच वाले व्यक्ति ने मुझसे वहां बात की थी। तो मेरे पिताजी ने मुझे कहा कि हमें इसकी रिपोर्ट करनी चाहिए। तो हमने यह जानकारी NIA को ईमेल से दी है।
भारत के 5 बड़े फैसले
इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं। भारत ने सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। जब तक पाकिस्तान बॉर्डर पार से आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता है। तब तक ये समझौता स्थगित रहेगा। इसके अलावा अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। जो लोग बॉर्डर पार से आए हैं, उन्हें भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।
पाकिस्तानी नागरिकों की भारत यात्रा पर रोक लगाते हुए सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं। SAARC वीजा के तहत जो भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में हैं, वो भारत छोड़ रहे हैं। नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। उनको भी भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 21:57 IST