अपडेटेड 23 July 2021 at 15:12 IST

महाराष्ट्रः रायगढ़ में भूस्खलन से 36 लोगों की हुई मौत, CM ने लिया स्थिति का जायजा

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है।

Follow :  
×

Share


| Image: self

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है। महाड़ तलई गांव में 32 और साखर सुतार वाड़ी केवनाले गांव में 4 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही, 15 लोगों को भूस्खलन से बचाया गया है।

भारी बारिश के कारण रायगढ़ में चार भूस्खलन हुए हैं और सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। जिला कलेक्टर ने बीती रात बताया कि सड़कों पर जलभराव के कारण नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स के बचाव अभियान में देरी हो गई। रायगढ़ की संरक्षक मंत्री अदिति तटकरे ने खुलासा किया है कि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार और सेना से महाड़ इलाके में फंसे लोगों को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। अधिकारी ने कहा, “NDRF की टीम को प्रभावित गांवों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है क्योंकि सड़कें पानी में डूब गई हैं।”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार, 22 जुलाई को एक आपात बैठक की कमान संभाली। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि ठाकरे ने आपदा प्रबंधन इकाइयों और विभागों को अलर्ट रहने, अपडेट रहने और तुरंत बचाव अभियान शुरू करने को कहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDRF की दो टीमों को रत्नागिरी के खेड़ और चिपलून इलाकों में हाई टाइड और भारी बारिश के कारण पैदा हुए भीषण हालात को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है। पुणे मुख्यालय से दो और बचाव दल रत्नागिरी के खेड़ और रायगढ़ के महाड़ में भेजे गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि उनमें अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही, केंद्र से पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है। बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और जलजमाव देखा गया है जिसके कारण जान-माल दोनों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ेंः दूर हुए गिले शिकवे: सिद्धू की ताजपोशी कार्यक्रम में अमरिंदर सिंह बोले- हम दोनों मिलकर चलेंगे

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 July 2021 at 15:07 IST