अपडेटेड 18 April 2025 at 07:07 IST
Maharashtra: बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 35 घायल; 3 की हालत गंभीर
महाराष्ट्र के बुलढाणा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
महाराष्ट्र के बुलढाणा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा देर रात उस वक्त हुआ जब बस दर्शन के लिए जा रही थी और अचानक ट्रक से टकरा गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार या ड्राइवर की झपकी को हादसे की वजह माना जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है।
वहीं, नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। एक 17 साल की किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिरने से मौत हुई है। इसके अलावा एक युवती ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है
नोएडा में बाइक से गिरकर मौत
नोएडा थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हेमंती देवी उम्र 45 वर्ष निवासी सदरपुर कॉलोनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी, तभी सदरपुर कॉलोनी के पास ब्रेकर के ऊपर बाइक फिसल कर गई तथा महिला बाइक से नीचे गिर गई। उसे गंभीर चोट आई। उसको उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-50 स्थित नियो अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
छत से गिरी 17 साल की लड़की, मौत
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय कुमारी राखी पुत्री पुष्पेंद्र रात को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर छत से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 18 April 2025 at 07:06 IST