अपडेटेड 9 January 2025 at 13:01 IST
महाराष्ट्र में आई रहस्यमयी बीमारी ने मचाया कोहराम, अचानक झड़ने लगे लोगों के बाल; 3 दिन में 60 लोग हुए गंजे
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के अलग-अलग तीन गांवों में बीते 3 दिनों में करीब 60 लोग गंजेपन का शिकार हो चुके हैं। उनके सिर के पूरे बाल तेजी से झड़ गए।
Hair Fall: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिला के तीन गांवों में इन दिनों में अजीबो गरीब वाक्या देखने को मिल रहा है। यहां पिछले तीन दिनों में अबतक 60 लोग गंजेपन का शिकार हो गए हैं। बुलढाणा के शेगाव तहसील के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना इन 3 गांवों के लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं, जिससे वो गंजे होते जा रहे है। बाल झड़ने और गंजेपन का शिकार सिर्फ बुजुर्ग या नौजवान ही नहीं हो रहे हैं, बल्कि यह समस्या छोटे बच्चे और लड़कियों में भी देखने को मिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बुलढाणा के अलग-अलग तीन गांवों में बीते 3 दिनों में करीब 60 लोग गंजेपन का शिकार हो चुके हैं। उनके सिर के पूरे बाल तेजी से झड़ गए। सिर्फ सिर ही नहीं बल्कि उनके हाथों और पैरों के बाल भी जा चुके हैं। गंजेपन का शिकार बुजुर्ग, युवा, छोटे बच्चों के साथ-साथ लड़कियां भी शामिल है। गांव के लोग यह समझ नहीं पा रहे कि यह किस वजह से हो रहा है। यहां तक कि डॉक्टर्स भी इसका इलाज नहीं तलाश पा रहे हैं।
क्या हैं रहस्यमयी बीमारी की लक्षण?
इन गावों में फैली बीमारी आखिर कौन सी है यह कोई नहीं बता पा रहा है। इस बीमारी में पहले दिन व्यक्ति के सर में खुजली शुरू होती है फिर दूसरे दिन से बाल गिरने शुरू हो जाते हैं और तीसरे दिन मरीज गंजा हो जाता हैं। सबसे बड़ी बात है कि इस बीमारी से पीड़ितों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं। अब गांव के लोग इस रहस्यमयी बीमारी को लोग डरे हुए हैं। गांवों में डर का माहौल है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने इस रहस्यमयी बीमारी की जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचे गांव
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन गावों में जाकर सर्वेक्षण पूरा कर लिया हैष स्वास्थ की जांच करने के साथ-साथ पानी के सैंपल भी जांच करने के लिए भेज दिए है। इस बीमारी से पीड़ित अधिकतर मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज कर रहें है। मगर फिलहाल डॉक्टर्स भी इसका सही इलाज नहीं बता रहे हैं। गांव वालों को इसका कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है।
महिलाएं भी हो रही गंजेपन का शिकार
इस बीमारी के बाद डॉक्टर ने सबसे पहले इन पीड़ित लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जानेवाले शैम्पू पर अपना शक जताया। मगर कई मरीज तो ऐसे है की जिन्होंने अपने जीवन में कभी भी शैम्पू का इस्तेमाल नहीं किया उनके भी बाल झड़ रहे हैं। इससे लोगों में डर का माहौल है।अचानक आए इस बीमारी से स्वास्थ विभाग भी हैरत में है तहसील के स्वास्थ अधिकारी ने इसकी जानकारी जिला स्वास्थ अधिकारी और अन्य प्रशासन को दी है। गांववाले गंजेपन की इस बीमारी का जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 January 2025 at 13:01 IST