अपडेटेड 25 July 2025 at 08:57 IST

Maharashtra: अकोला में सैंकड़ों साल पुराना किला ताश के पत्तों की तरह ढहा, बाल-बाल बचे कई लोग; Video Viral

महाराष्ट्र के अकोला जिले के बालापुर में एक सैंकड़ों साल पुराना किला भरभराकर गिर गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। ऐतिहासिक किला राजा जयसिंह के काल का है।

Follow :  
×

Share


महाराष्ट्र में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। मानसून की मुसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जलभराव और जाम जैसी समस्या तो आए दिन झेलने पड़ रहे हैं। कई इलाकों से पुराने मकान और दीवार गिरने की भी खबरें सामने आ रही है। वहीं, अकोला जिले में एक सैंकड़ों साल पुराना किला ताश के पत्तों की तरह ढह गया। घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए। हादसे का वीडियो सामने आया है, जो भयावह है।

 

महाराष्ट्र के अकोला जिले के बालापुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां एक ऐतिहासिक किले की दीवार ताश के पत्तों की तरह गई। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय इलाके में कई लोग मौजूद थे। वहां, मौजूद लोगों ने दीवार ढहने का live वीडियो मोबाइल में कैद किया जो अब वायरल हो रहा है।  

राजा जयसिंह के काल का था किला

जानकारी के मुताबिक, यह भव्य और ऐतिहासिक किला राजा जयसिंह के काल का है और सैकड़ों साल पुराना है। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते दीवार कमजोर हो गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त   इलाके में कई लोग मौजूद थे, मगर गनीमत रही कि दीवार गिरने के समय कोई जनहानि नहीं हुई।

 

यह भी पढ़ें:आज दिल्ली-NCR में आसमान साफ या तेज बारिश? जानें UP-राजस्थान में मौसम
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 08:57 IST