अपडेटेड 8 July 2024 at 23:11 IST
महाराष्ट्र: भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर हवाई सेवा प्रभावित, 50 उड़ानें हुई रद्द
भारी बारिश के बाद दृश्यता कम होने के कारण सोमवार को मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।
भारी बारिश के बाद दृश्यता कम होने के कारण सोमवार को मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। दृश्यता कम होने के कारण हवाई पट्टी पर एक घंटे से अधिक समय तक परिचालन बंद रहा और लगभग 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक रद्द की गई 50 उड़ानों (आगमन और प्रस्थान दोनों) में से इंडिगो की 42 और एअर इंडिया की छह उड़ान शामिल थीं।
भारी बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर 50 उड़ानें रद्द
एक सूत्र ने बताया, ‘‘कम दृश्यता और भारी बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं।’’
सूत्र ने बताया कि रद्द की गयी उड़ानों में से इंडिगो की प्रस्थान करने वाली 20 सहित 42 उड़ानें शामिल थीं जबकि एअर इंडिया की आने वाली तीन सहित छह उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
सूत्र ने बताया कि सरकार के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एलायंस एअर को भी सोमवार को दो उड़ानें (एक प्रस्थान और एक आगमन) रद्द करनी पड़ीं।
रविवार देर स्थगित करना पड़ा परिचालन
निजी हवाईअड्डा संचालक मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने बताया कि खराब मौसम के कारण रविवार देर रात दो बजकर 22 मिनट से तीन बजकर 40 मिनट तक हवाई अड्डे पर परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा।
एमआईएएल ने बताया, ‘‘छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआई) ने यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए टर्मिनल पर हवाई अड्डा कर्मियों को तैनात किया है।’’
सूत्रों ने पूर्व में बताया था कि रविवार देर रात दो बजकर 22 मिनट से तीन बजकर 40 मिनट तक परिचालन स्थगित करना पड़ा था, जिसके परिणामस्वरूप करीब 27 उड़ानों के मार्ग नजदीकी हवाई अड्डों की ओर परिवर्तित किये गये। उन्होंने बताया कि उड़ानों के मार्ग अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर जैसे शहरों की ओर परिवर्तित किये गये।
इसे भी पढ़ें: NEET UG परीक्षा रद्द होने की संभावनाओं से SC ने नहीं किया इनकार
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 July 2024 at 23:11 IST