अपडेटेड 20 February 2025 at 15:56 IST

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, अजित गुट के माणिकराव कोकाटे और उनके भाई को कोर्ट ने सुनाई 2 साल जेल की सजा

अजित गुट से चुनाव लड़कर मंत्री बनने वाले माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को नासिक जिला न्यायालय ने 2 साल की जेल की सजा सुनाई है।

Follow :  
×

Share


Manikrao Kokate | Image: X: @kokate_manikrao

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अजित गुट चुनाव लड़कर मंत्री बनने वाले माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे (Sunil Kokate) को नासिक जिला न्यायालय (Nashik District Court) ने 2 साल की जेल की सजा सुनाई है साथ ही 50 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। 

माणिकराव कोकाटे पर 1995 में दस्तावेजों में हेराफेरी और धोखाधड़ी (Falsification of documents and fraud) करने का आरोप लगा था। आरोप है कि 1995 से 1997 तक सरकार के 10 प्रतिशत कोटे से मकान खरीदे गए। माणिकराव कोकाटे पर आईपीसी की धारा 420, 465, 471, 47 के तहत मामला दर्ज किया गया था। 1995 के मामले में ये फैसला आया है। 

मंत्री पद पर लटकी तलवार

बता दें कि पूर्व मंत्री तुकाराम दिघाले (Tukaram Dighale) ने माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। मामला 30 साल पहले साल 1995 में सामने आया था और अब नासिक जिला न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को 2 साल की सजा सुनाई है। सजा के बाद माणिकराव कोकाटे का मंत्री पद भी खतरे में दिखाई पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: BREAKING: BJP सांसद बांसुरी स्वराज को बड़ी राहत, मानहानि मामले में AAP नेता सत्येंद्र जैन की याचिका खारिज

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 15:53 IST