अपडेटेड 2 April 2025 at 08:40 IST
Maharashtra Accident: बोलेरो-बस में हुई टक्कर तभी पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने रौंदा; 4 की मौत, 24 घायल
Maharashtra Accident: यात्रियों से भरी दो बस और बोलेरो की आपस में टक्कर, हादसे में 4 मौतें... 24 घायलों को भेजा अस्पताल
Maharashtra Road Accident : महाराष्ट्र के बुलढाना में शेगांव-खामगांव नेशनल हाईवे पर सुबह सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो कार के ST बस से टकराने के बाद पीछे से आ रही एक निजी बस भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से भिड़ गई। इस भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर ये हादसा हुआ है, तेज रफ्तार बोलेरो कार और ST बस की अचानक टक्कर हो गई। तभी पीछे से आ रही एक प्राइ' यात्री बस ने भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 24 घायल हो गए।
हादसे में घायल 24 लोगों का इलाज जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर वहां पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं दूसरी और घायलों का खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, अभी भी यह पता नहीं चल पाया है कि यह भयानक दुर्घटना कैसे हुई और इसमें किसकी गलती थी। पुलिस आगे की जांच कर रही हैं।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भी हादसा, 2 मौतें
वहीं, यूपी के मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भी रात जीरो प्वाइंट पर बेकाबू ट्रक कार को टक्कर मारने के बाद करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान कार में आग भी लग गई। हादसे में कार में सवार 2 युवतियों की मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी नैनीताल घूमने गए थे और रोहतक स्थित अपने घर लौट रहे थे।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 08:20 IST