अपडेटेड 17 January 2025 at 19:05 IST

Mahakumbh 2025: अब तक नहीं गए महाकुंभ तो ये खबर आपके लिए, हेलिकॉप्टर से कर सकेंगे संगम के दर्शन, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

महाकुंभ में श्रद्धालु अब हेलीकॉप्टर से संगम क्षेत्र के हवाई दर्शन भी कर सकते हैं। मेले का अद्भुत एरियल व्यू लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Follow :  
×

Share


महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से हवाई दर्शन | Image: @khushisamay

Mahakumbh Helicopter Booking: महाकुंभ में श्रसे संगम क्षेत्र के हवाई दर्शन भी कर सकते हैं। करीब 4000 हेक्टेयर में फैले 25 सेक्टरों वाले मेले का अद्भुत एरियल व्यू लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। श्रद्धालुओं को 7 मिनट की इस रोमांचक यात्रा में संगम स्नान और क्षेत्र के दृश्य देखने का अवसर मिलेगा।

यह सवारी पर्यटकों को प्रयागराज शहर के ऊपर से भव्य महाकुंभ क्षेत्र का हवाई दृश्य दिखाएगी। इस राइड को www.upstdc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, वहीं आधिकारिक बयान में ये भी कहा गया है कि मौसम के आधार पर हलिकॉप्टर में सवारी निरंतर संचालित होगी।

हेलिकॉप्टर की बुकिंग करते हुए रहे सावथान !

महाकुंभ में हेलीfकॉप्टरसे हवाई दर्शन का सपना देख रहे श्रद्धालु साइबर ठगों के निशाने पर हैं। हाल ही में ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु प्रसाद उपाध्याय से हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर 5234 रुपये की ठगी हो गई। पंडित विष्णु प्रसाद ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने हेलिकॉप्टर बुकिंग के लिए संपर्क किया। वाट्सएप पर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे गए, जिसे उन्होंने दे दिया। दो व्यक्तियों के लिए भुगतान करने के बाद ठग ने अपना नंबर बंद कर लिया।

ठगी के और भी मामले आए सामने 

सिर्फ हेलिकॉप्टर बुकिंग ही नहीं, साइबर अपराधी टेंट, कॉटेज, और वीआईपी दर्शन के नाम पर भी लोगों को ठग रहे हैं। पुलिस ने पहले भी इसी तरह के मामलों में कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन नई घटनाओं ने श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ा दी है।

महाकुंभ में ठगी से बचने के लिए ये करें:

  • महाकुंभ से जुड़ी जानकारी के लिए केवल 1920 नंबर पर कॉल करें।
  • हेलिकॉप्टर और अन्य बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें। 
  • अनजान व्यक्ति के दिए गए नंबरों से कोई बुकिंग न करें। 
  • पर्यटन विभाग या मेला प्राधिकरण से आधिकारिक मोबाइल नंबर लें। 
  • मेला क्षेत्र में किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

ठगी के मामलों को लेकर पुलिस ने कहा है कि, महाकुंभ मेला क्षेत्र में ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए जांच जारी है। साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। श्रद्धालुओं से अपील है कि सावधान रहें और किसी भी अनधिकृत स्रोत से बुकिंग करने से बचें।

यह भी पढ़ें : महिलाओं पर मेहरबान पार्टियां, किसी ने 2500 तो किसी ने 2100 रु. का ऐलान

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 17 January 2025 at 19:02 IST