अपडेटेड 13 January 2025 at 15:42 IST

Mahakumbh: महाकुंभ में डुबकी लगाने की कर रहे तैयारी? नहीं होगी रिजर्वेशन की टेंशन, रेलवे चला रहा 13000 ट्रेन; जानिए हर अपडेट

पूर्वी तटीय रेलवे के CPRO अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ के दौरान भारतीय रेलवे 13,000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन करेगी।

Follow :  
×

Share


mahakumbh train crowd | Image: Republic

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज, 13 फरवरी से भव्य, दिव्य और अलौकिक महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। हिंदू धर्म में संगम के तट पर आयोजित होने वाले महाकुंभ का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण है। इस बार के महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पहले शाही स्नान के लिए करीब 1 करोड़ श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचे।  इसे लेकर ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

रेलवे बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ अवधि के दौरान 10000 नियमित ट्रेन और 3134 विशेष ट्रेन संचालित की जाएंगी, जो पिछले कुंभ की तुलना में 4.5 गुना अधिक हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए  1,869 छोटी दूरी की रेलगाड़ियों का संचालन का भी फैसला लिया गया है।

महाकुंभ के13 हजार स्पेशल ट्रेन

पूर्वी तटीय रेलवे के CPRO अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ के दौरान भारतीय रेलवे 13,000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन करेगी। इनमें 3,000 से ज्यादा स्वतंत्र ट्रेन सेवा है। महाकुंभ के दौरान 7 स्पेशल ट्रेनों का हम यहां संचालन करेंगे। आज भी पहले शाही स्नान और महाकुंभ की शुरुआत पर रेलवे 23 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं तो IRCTC पर इन स्पेशलों ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं। 

महाकुंभ के लिए रेलवे की खास तैयारी

वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में सोमवार से शुरू हुए महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे की तैयारी बढ़ाने के लिए कई प्रमुख पहल की शुरुआत की। इसका उद्देश्य अगले 45 दिनों में होने वाले इस विशाल समागम में शामिल होने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित, निर्बाध और तकनीकी रूप से उन्नत सेवाएं प्रदान करना है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए प्रयागराज, नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज स्टेशन पर 12 भाषाओं की घोषणा प्रणाली का भी उद्घाटन किया गया है।

यह भी पढ़ें: Prayagraj: महाकुंभ में 60 लाख से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 January 2025 at 15:17 IST