अपडेटेड 29 January 2025 at 12:53 IST
Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर उमड़ी भारी भीड़, प्रयागराज आने वाली सभी स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रद्द, पूरी डिटेल
Mahakumbh 2025: प्रयागराज की तरफ आने वाली ट्रेनों का रास्ता बदल दिया है। साथ ही जब तक अगला आदेश नहीं आ जाता तब तक स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है।
Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के खास मौके पर एक बड़ी खबर सामने आई। महाकुंभ में भगदड़ मच गई, जिसके कारण 10 से ज्यादा लोगों की मौत की संभावना जताई गई। हालांकि पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी दोनों ही घटना की खबर सुनकर स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं। साथ ही पीएम मोदी ने 2 घंटे में तकरीबन तीन बार सीएम योगी को फोन करके बात भी की है। ऐसे में यह खबर आई है कि प्रयागराज की तरफ आने वाली ट्रेनों का रास्ता बदल दिया है। साथ ही जब तक अगला आदेश नहीं आ जाता तब तक स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है।
जानें ये जानकारी है सही या फेक…
हालांकि ट्रेन रद्द की झूठी जानकारी बताई जा रही है। रेलवे के अलावा अधिकारियों के मुताबिक, कोई स्पेशल ट्रेन कैंसिल नहीं है और ना ही रद्द की गई है। यानी कि ये ट्रेन पहले की तरह यथावत जारी है। लड़की से पहले यह खबर सामने आ रही थी कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज तक की ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। पर इस खबर को झूठा बताते हुए यह खबर सामने आई है कि नियमित रेल सेवाएं जारी रहेंगी।
बता दें कि जब से भगदड़ हुई है तब से प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षा का ज्यादा ध्यान रखा गया है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए आरएएफ यानी रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को संगम पर स्नान के लिए सुरक्षित परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें कि महाकुंभ में हर रोज करीब 1 करोड़ यात्री स्नान के लिए आ रहे हैं और इस बड़े पर्व का हिस्सा बन रहे हैं। वही मौनी अमावस्या के चलते संगम में स्नान के लिए 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु की आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 12:53 IST