अपडेटेड 13 April 2024 at 15:31 IST
PM मोदी भी बन गए गेमर पायल धारे के मुरीद, जानिए छिंदवाड़ा से मुंबई तक का सफर
कौन हैं छिंदवाड़ा की गेमर पायल धारे जिसने PM से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स देख हैरान रह जाएंगे आप
Who is Gamer Payal Dhare: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 7 टॉप गेमर्स से बातचीत की, यह गेमर्स कोई आम गेमर्स नहीं है, इनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर हैं, इन्हीं में से एक गेमर पायल धारे भी है, जो मध्यप्रदेश की रहने वाली है। वहीं पायल के भी यूट्यूब पर 3.7M सब्सक्राइबर हैं जो कि कोई आम बात नहीं है, क्योंकि इससे वह महीने में लाखों रुपये कमाती है।
बता दें पायल की उम्र अभी महज 22 साल है, लेकिन इतनी कम उम्र में यहां तक पहुंचना यकीनन उनके लिए आसान नहीं रहा होगा, वहीं आज अपनी पहचान बनाते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। साथ ही ग्रुप में वह एकमात्र ही महिला ऑनलाइन गेमर थी जिन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है।
PM मोदी ने की पायल की तारीफ
छिंदवाड़ा के उमरानाला की रहने वाली ऑनलाइन गेमर पायल धारे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर पायल के लाखों सब्सक्राइबर हैं, जिससे वह हर महीने ऑनलाइन गेम और विज्ञापन से 2 से लेकर 3 लाख रुपये कमाती है।
छिंदवाड़ा से मुंबई तक का सफर नहीं था आसान
हालांकि छोटे से शहर से निकलकर मुंबई जैसी मेट्रो सिटी तक पहुंचना पायल के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा, लेकिन परिवार के समर्थन से पायल हमेशा अपनी मंजिल की तरफ बढ़ती चली गई और बिना हार माने उन्होंने मेहनत की। यही कारण है कि आज वह आर्थिक तोर पर तो आजाद हैं ही साथ ही लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन गई हैं।
7 ऑनलाइन गेमर्स से मिले पीएम मोदी
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की है, जिनके नाम नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर हैं। बता दें यूट्यूब और सोशल मीडिया पर इन गेमर्स के फॉलोअर्स लाखों में हैं। प्रधानमंत्री ने मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘गेमिंग समुदाय के युवाओं के साथ अद्भुत बातचीत हुई, आपको यह देखना पसंद आएगा।’
पायल के सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर्स
पायल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई हैं आज कल वह मुंबई में ही रहती है और अपनी गेमिंग के माध्यम से सोशल मीडिया पर उनके बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पायल के 3.1M फॉलोवर्स हैं। यानी उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं।
यह भी पढ़ें : नोएडा में अमित शाह की बड़ी जनसभा, कई रूट डायवर्ट रहेंगे
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 15:09 IST