अपडेटेड 23 January 2026 at 16:16 IST

Ujjain Violence: उज्जैन के तराना में दूसरे दिन भी भड़की हिंसा, जुमे की नमाज के बाद दो पक्ष भिड़े, जमकर पत्थरबाजी; बस भी फूंकी

Ujjain, Tarana news: उज्जैन के तराना में VHP नेता सोहेल ठाकुर पर हमले के बाद तनाव का माहौल है। शुक्रवार, 23 जनवरी को भी उपद्रवियों ने यहां पथराव और बस में आगजनी की। मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

Follow :  
×

Share


Ujjain news: उज्जैन के तराना में शुक्रवार (23 जनवरी) को फिर तनाव बढ़ गया। दो समुदाय के बीच गुरुवार (22 जनवरी) को शुरू हुए विवाद ने यहां आज आगजनी का रूप ले लिया। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडे और तलवार लेकर भी कई लोग सड़कों पर निकल गए। फिलहाल वहां पुलिस हालात संभालने में जुटी है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

दरअसल,  उज्जैन जिले के तराना में गुरुवार रात दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक समुदाय से जुड़े लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर पर हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हुए। इस घटना के बाद तनाव और बढ़ता गया। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया। वहीं, बस स्टैंड क्षेत्र में खड़े कई वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ भी की।

बताया जा रहा है कि बीती रात हुई घटना में उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने मौके पर धारा 144 लागू की। साथ ही लोगों को बलपूर्वक खदेड़ा और भीड़ को तितर-बितर किया। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। वहीं, पुलिस ने मामले में छह आरोपियों में पांच को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है।

आज फिर बढ़ा बवाल

वहीं, शुक्रवार को मामले को लेकर फिर बवाल बढ़ने लगा। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर वहां घेराव किया। उन्होंने थाने में नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते आज फिर हंगामा बढ़ गया।  

बस को भी लगाई गई आग

दोनों पक्ष लाठी डंडे, तलवार लेकर निकले। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई और गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया गया। इस दौरान एक बस को आग लगाई गई। 

इन सबके बीच VHP नेता विष्णु पाटीदार ने कहा, 'विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर पर पीछे से लाठी से हमला किया गया। मामले में चार-पांच नामजद आरोपियों पर FIR दर्ज हो गई है और पांच गिरफ्तारियां हुई हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी जिसने उसके सिर पर मारा था, वह अभी भी फरार है।"

उन्होंने कहा कि हमने कल रात ही प्रशासन को चेतावनी दी थी कि सुबह तक नतीजे चाहिए। प्रशासन के साथ बातचीत जारी है। सवाल यह है कि मुख्य आरोपी को कब गिरफ्तार किया जाएगा?

यह भी पढ़ें: बाइक पर हीरोगिरी दिखाना युवकों को पड़ा भारी, डिवाइडर से बुरी तरह टकराए, VIDEO देख लोग बोले- 1 नंबर के छपरी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 16:16 IST