अपडेटेड 3 March 2025 at 08:54 IST

मध्य प्रदेश के बालाघाट में बाघ मृत मिला, जांच जारी

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बालाघाट में बाघ मृत मिला है, जिसे लेकर जांच जारी है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: representative

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बाघ मृत मिला जिसके गले में तार फंसा हुआ था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चड्ढा ने बताया कि उन्हें शनिवार को कटंगी क्षेत्र में एक घायल बाघ के बारे में सूचना मिली थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि जब तक हम मौके पर पहुंचे बाघ की मौत हो चुकी थी। हमें संदेह है कि उसकी मौत भूख और पानी की कमी के कारण हुई होगी क्योंकि उसके गले में तार फंसा हुआ था।’’

वन अधिकारियों को संदेह है कि बाघ ने जंगली सूअरों को फसल नष्ट करने से रोकने के लिए खेत के चारों ओर लगाई गई तार की बाड़ को पार करने की कोशिश की होगी।

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस दौरान तार उसकी गर्दन में फंदे की तरह फंस गए हों।

अधिकारियों के अनुसार, मामले में जांच जारी है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार पोस्टमॉर्टम के बाद बाघ के शव का निपटान कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2025: आज विनायक चतुर्थी पर इस विधि से करें गणेश जी की पूजा, नोट करें शुभ मुहूर्त

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 08:54 IST