अपडेटेड 16 July 2025 at 13:50 IST
रीलबाजी के चक्कर में गई जान, कोबरा को गले में डालकर बाइक पर घूम रहा था स्नेक कैचर, डसने से मौत
मध्य प्रदेश के गुना में कोबरा के डसने से स्नेक कैचर की मौत हो गई। युवक कोबरा सांप को गले में डालकर बाइक चला रहा था, इस दौरान सांप ने उसे डस लिया।
Guna Cobra Snake Bite : सांपों के साथ खिलवाड़ करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका एक मामला मध्य प्रदेश के गुना से सामने आया है। यहां एक स्नेक कैचर को ही कोबरा सांप ने काट लिया। इस कोबरा को स्नेक कैचर दीपक महावत ने ही रेस्क्यू किया था और इसके बाद सांप को गले में डालकर बाइक पर घूम रहा था। इस दौरान सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई।
ये पूरा मामला गुना के राघौगढ़ का है। कोबरा के काटने से जिस दीपक की मौत हुई है, उसका काम ही सांपों को पकड़ना था। वो आए दिन जहरीले सांपों को रेस्क्यू करता था, लेकिन एक लापरवाही और रीलबाजी के चक्कर में जान चली गई है। दीपक ने एक काले कोबरा का रेस्क्यू कर उसे अपने गले में डाल लिया, इसके बाद उसके साथ खिलवाड़ करने लगा। कोबरा के साथ कभी किस करता तो कभी गले में डालकर बाइक चला रहा था, इस दौरान सांप ने उसे काट लिया और मौत हो गई।
सांप गले में डालकर बनाई रील
दीपक अपने गले में सांप को लटकाकर बाइक चलाते हुए बच्चे को स्कूल लेने पहुंच गया। इससे पहले उसने सांप के साथ वीडियो भी बनवाई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। स्कूल से लौटने के दौरान सांप ने उसे काट लिया। देखते ही देखते दीपक को बेहोशी छाने लगी और तबियत बिगड़ने लगी। परिजन उसे पहले राघौगढ़ सिविल अस्पताल लेकर गए इसके बाद गुना रेफर कर दिया गया। गुना में एंटी-डोज लगने के बाद थोड़ा आराम मिला और दीपक घर लौट गया। रात में फिर दीपक की तबीयत बिगड़ी, लेकिन इस बार बचाया नहीं जा सका।
सांप गले में लपेटकर घूमना खतरनाक
कोबरा एक जहरीला सांप है, और इसके काटने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। कोबरा का जहर नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ, लकवा और कुछ ही घंटों में मौत भी हो सकती है। भारत में कोबरा के काटने से हर साल हजारों लोगों की मौत होती है।
सांप जंगली जीव हैं और तनाव या खतरे के समय आक्रामक हो सकते हैं। गले में लपेटने से सांप असहज हो सकता है और काट सकता है। इसके अलावा भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत कोबरा जैसे संरक्षित प्रजातियों को नुकसान पहुंचाना या उन्हें पालना गैरकानूनी है। अच्छा ये ही है कि सांपों के साथ खिलवाड़ ना करें और कोबरा जैसे खतरनाक सांपों से दूरी बनाए रखें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 July 2025 at 13:50 IST