अपडेटेड 24 February 2025 at 12:32 IST
महाकुंभ से लौट रही जीप की मप्र के जबलपुर में बस से टक्कर में कर्नाटक के छह लोगों की मौत, दो घायल
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार की सुबह प्रयागराज से तेज गति से आ रही एक जीप की एक निजी बस से टक्कर हो गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।पुलिस के अनुसार, पीड़ित कर्नाटक के बेलगावी जिले के गोकक तालुका के थे।
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार की सुबह प्रयागराज से तेज गति से आ रही एक जीप की एक निजी बस से टक्कर हो गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, पीड़ित कर्नाटक के बेलगावी जिले के गोकक तालुका के थे। वे 18 फरवरी को गोकक से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए निकले थे। जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि यह घटना खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास हुई। कर्नाटक में पंजीकृत जीप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लौट रही थी। उन्होंने बताया कि जीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। नतीजतन, वाहन पहले सड़क के डिवाइडर पर एक पेड़ से टकराया, फिर उछल कर राजमार्ग के दूसरी ओर चला गया तथा विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गया।
अधिकारी ने कहा कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। घायलों को सिहोरा शहर में एक चिकित्सा सुविधा केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित प्रयागराज से लौट रहे थे और जबलपुर के रास्ते कर्नाटक जा रहे थे। एक अधिकारी ने कहा कि थोड़ी देर रुकने के बाद, बस चालक अपने वाहन के साथ मौके से चला गया। उन्होंने कहा कि बस का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बालचंद्र गौड़र, सुनील शेडाशले, बसवराज कुर्नी, बसवराज डोड़ामणि, ईरन्ना शेबिनकट्टी और विरुपाक्ष गुमट्टी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि दो अन्य व्यक्ति मुस्ताक और सदाशिव गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 12:32 IST